अगर आपको हर समय पिंपल्स, दाने, दाग-धब्बे की शिकायत रहती है और सबकुछ ट्राई करने के बाद भी यह समस्या दूर नहीं हो रही तो परेशान ना हो। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे ना सिर्फ पिंपल्स की समस्या दूर होगी बल्कि डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा मिलेगा। साथ ही इससे चेहरा भी ग्लो करेगा। चलिए आपको बताते हैं पिंपल्स, दाग धब्बे और डार्क सर्कल दूर करने के लिए असरदार घरेलू नुस्खा...
सबसे पहले जानिए क्यों निकलते हैं पिंपल्स, डार्क सर्कल्स...
- अधिक तला-भुना व जंक फूड्स का सेवन करना
- कॉस्मेटिक का ज्यादा इस्तेमाल
- छोटी-छोटी बात पर तनाव लेना
- मीठे का ज्यादा सेवन
- भरपूर नींद ना लेना
- इसके अलावा हार्मोन में गड़बड़ी भी पिंपल्स का कारण बनते हैं।
अब जानिए ब्यूटी प्रॉब्लम्स का पक्का इलाज...
1. इसके लिए कॉटन की मदद से नींबू के रस से पूरे चेहरे की अच्छी तरह मसाज करें। ऐसा कम से कम 10 मिनट करें, ताकि नींबू या टमाटर स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाए। अगर आपको नींबू सूट नहीं करता तो आप टमाटर का रस भी यूज कर सकते हैं।
2. इसके बाद 10 मिनट बाद गुनगने पानी से चेहरे की मसाज करते हुए नींबू के रस को साफ कर लें। इसके बाद एलोवेरा जेल से चेहरे की 10 मिनट मसाज करके रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह चेहरा धोएं। इससे आपको हफ्तेभर में ही फर्क दिखने लग जाएगा।
ये नुस्खे भी हैं कारगार
. पुदीने की पत्तियों को पीसकर लगाएं। इससे आपकी ब्यूटी प्रॉब्लम्स भी दूर होगी और चेहरा भी ग्लो करेगा।
. टी-ट्री ऑयल इंफैक्शन और बैक्टीरिया को दूर करने में मददगार होता है लेकिन इसे सीधा ना लगाएं। इसमें एलोवेरा जेल या शहद मिक्स कर लें।
. केले के छिलके से चेहरे की मसाज करने पर भी पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां, काले घेरे की समस्या दूर हो जाती हैं।
. आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाने से भी आपको फायदा होगा।
इसके साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान दें क्योंकि त्वचा की ऊपरी देखभाल के साथ अंदररूनी पोषण की भी जरूरत होती है। इसके लिए हैल्दी खाएं और योग को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाएं।