27 DECFRIDAY2024 5:38:58 AM
Nari

Basant Panchami Special: पीले रंग से दें घर को सुंदर व क्लासी लुक

  • Edited By neetu,
  • Updated: 15 Feb, 2021 01:07 PM
Basant Panchami Special: पीले रंग से दें घर को सुंदर व क्लासी लुक

बसंत पचंमी का तयोहार भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन फसल के कारण पूरी धरती पीली दिखाई देती है। देवी सरस्वती को पीला रंग अतिप्रिय होने से इस दिन खासतौर पर इसी रंग के कपड़े पहनने जाते हैं। साथ ही इसी रंग की मिठाई देवी मां को भोग लगाई जाती है। बात पीले रंग की करें तो इसे पवित्रता, साकारात्मकता, सादगी, शांति व खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप चाहे तो इस रंग को अपने घर की डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बसंत के शुभ अवसर पर यैलो कलर से घर को डेकोरेट करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज देते हैं। 

PunjabKesari

घर के किचन में पीले रंग को शामिल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह का किचन भी सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

आप किचन की कैबिनेट को पीले रंग से पेंट करवा सकते हैं। 

PunjabKesari

ड्राइंग रूम की दीवार को यैलो पेंट करवा अच्छा आइडिया रहेगा। 

PunjabKesari
घर की दीवारों के अलावा इस रंग के पर्दे भी चुन सकते हैं। 

PunjabKesari

दीवारों के साथ मैचिंग पर्दे भी अच्छे लगेंगे। 

PunjabKesari

पीले रंग को शांति व शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसे बेडरुम में इस्तेमाल करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

PunjabKesari

पीले रंग की दीवार के साथ बेडशीट भी इस रंग की सुंदर लगेगी। 

PunjabKesari

घर पर यैलो रंग का फर्नीचर रखें।

PunjabKesari

सफेद के साथ यैलो कंबीनेशन का सोफा सेट भी सुंदर लगेगा। 

Related News