12 JANMONDAY2026 10:04:35 AM
Nari

हॉलीवुड एक्टर Christian Oliver की दोनों बच्चियों संग मौत, प्लेन क्रेश में गई जान

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Jan, 2024 12:03 PM
हॉलीवुड एक्टर Christian Oliver की दोनों बच्चियों संग मौत, प्लेन क्रेश में गई जान

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। जर्मन में पैदा हुए हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दोनों बेटियों की मौत हो गई हैं। लोकल पुलिस की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कैरेबियन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयल सेट, विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने हाल ही में एक बयान जारी कर एक प्राइवेट सिंगल इंजन वाले एयरक्राफ्ट में ओलिवर की मौत की पुष्टि की है। 

सदमे में एक्टर के फैंस

रिपोर्ट्स की मानें तो मछुआरों, गोताखोरों और कोस्ट गार्ड ने घटनास्थल से चार शव बरामद किए हैं। इन शवों में 5 1 साल के ओलिवर उनकी दो बेटियों मदिता और एनिक के साथ-साथ पॉयलट रॉबर्ट सैक्स शामिल हैं। इस खबर के बाद से एक्टर के फैंस और सारे सेलेब्स सदमे में हैं।  

परिवार संग मना रहे थे छुट्टियां 

ओलिवर के साथ यह घटना तब हुई जब वह गुरुवार को दोपहर के तुरंत बाद ग्रेनेडाइंस के एक छोटे से द्वीप बेक्विया से सेंट लूसिया जा रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अपने परिवार के साथ वैकेशन एंजॉय करने के लिए जा रहे थे। हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ओलिवर ने एक ट्रॉपिकल बीच की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि - 'स्वर्ग में कहीं से शुभकामनाएं। समुदाय और प्रेम के लिए 2024 हम आते हैं।' 

कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं ओलिवर 

वहीं अगर बात ओलिवर के करियर की करें तो वह कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 2008 में वह 'स्पीड रेस' और 'द गुड जर्मन' में नजर आ चुके थे। वह 1990 के दशक के सीरीज 'सेव्य बाय द बेल: 'द न्यू क्लास' के पूरे सीजन में 'ब्रायन केलर' नाम के एक स्विस ट्रांसफर छात्र की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। 

Related News