22 DECSUNDAY2024 5:16:10 PM
Nari

हिना ने फैंस के साथ शेयर किए रिलेशनशिप सीक्रेट्स, बताया-किसने किया था पहले प्रपोज

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 12 Jun, 2020 05:49 PM
हिना ने फैंस के साथ शेयर किए रिलेशनशिप सीक्रेट्स, बताया-किसने किया था पहले प्रपोज

टीवी एक्ट्रेस हिना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनकी अच्छी खासी फैन फालोइंग भी हैं। हिना ने हाल ही में ट्विटर पर आस्क हिना सेशन शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए। हिना के फैंस ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सवाल पूछें। 

आस्क हिना सेशन में एक यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा, कोरोना नाम सुनकर आपके दिमाग में पहली चीज क्या आती है? हिना ने जवाब देते हुए कहा, "मेरी मां, उन्हें अस्थमा की समस्या है, ऐसे में हम उन्हें लेकर ज्यादा सावधानी बरतते हैं।" 

हिना ने फैंस से शेयर किए पर्सनल सीक्रेट्स

रिलेशनशिप को लेकर उनके एक फैन ने उनसे पूछा कि उनके बीच किसने पहले प्रपोज किया था तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया कि "कोई भी ईमानदार नहीं है ... चीजें सिर्फ अपने आप हुईं।"
 

बता दें कि हिना खान रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है। दोनों की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता के कहलाता है'के सेट पर हुई थी। वक्त के साथ दोनों एक-दूसरे के नजदीक आने लगे। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। 

बिग बॉस के घर में रॉकी ने किया था प्रपोज

जब हिना खान 'बिग बॉस 11' में थी तब रॉकी जायसवाल ने घर में एंट्री की थी। रॉकी को देख हिना काफी खुश हुई थी। रॉकी ने बेहद रोमांटिक अंदाज में हिना को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया। रॉकी ने कहा था- 'हमने बहुत सारा वक्त साथ बिताया है लेकिन मैंने आपके बिना जो वक्त देखा है, उससे बुरा कोई वक्त नहीं हो सकता है। प्लीज बिग बॉस जैसे ही खत्म हो, आप अपना सारा वक्त मेरी जिंदगी के लिए दो। मैं आपसे प्यार करता हूं।'
PunjabKesari,hina khan

वही हिना और रॉकी के घरवाले भी इस रिश्ते से खुश है। यह कपल हर फेस्टिवल साथ में सेलिब्रेट करता है। हिना के फैंस जल्द ही उन्हें दुल्हन के रूप में देखना चाहते है लेकिन अभी एक्ट्रेस शादी करना नहीं चाहती।

Related News