22 DECSUNDAY2024 4:58:02 PM
Nari

कैंसर से जूझ रही हिना खान को मालदीव में लगी चोट, फैंस को दी हेल्थ अपडेट

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 Nov, 2024 11:44 AM
कैंसर से जूझ रही हिना खान को मालदीव में लगी चोट, फैंस को दी हेल्थ अपडेट

नारी डेस्क: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं, लेकिन इस वेकेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई। हिना खान जो इन दिनों स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, उन्होंने खुद अपनी चोट के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

चोट की जानकारी शेयर करते हुए दी इमोशनल पोस्ट

19 नवंबर को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि मालदीव में छुट्टियां मनाते वक्त उनके पैर में चोट लग गई है। हिना ने अपनी चोट की तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनके पैर पर खरोंचें साफ दिखाई दे रही थीं। हिना खान ने पोस्ट में लिखा, "हम बड़ी तकलीफ झेल लेते हैं लेकिन यह छोटी-छोटी चोटें बहुत दर्द देती हैं, यार।" हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह हादसा कैसे और कब हुआ, लेकिन उनके शब्दों से यह साफ जाहिर होता है कि वह दर्द में हैं।

ये भी पढ़ें: AR Rahman-सायरा बानो के अलगाव पर बेटियों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

मुसीबत के बावजूद हिम्मत नहीं हारी

चोट के बावजूद, हिना खान ने अपनी हिम्मत नहीं खोई और अपनी मुस्कान बनाए रखी। इसके बाद हिना ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनके एक हाथ में ग्लास था और दूसरे हाथ में फोन था। हिना ने सिर पर टोपी पहनी हुई थी और तस्वीर के साथ लिखा, "जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न लगे, हार नहीं मानना और अपने सफर पर भरोसा रखना। मेरे पास बस आभार और उम्मीद है। ढेर सारा प्यार भेज रही हूं, मुस्कुराना मत भूलना (प्रार्थना)।"

PunjabKesari

कैंसर से लड़ाई और फैंस को प्रोत्साहन

हालांकि हिना खान कैंसर से लड़ रही हैं, फिर भी वह लगातार अपनी संघर्षों और जीवन के हर पहलू को अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर भी शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, "हर मुश्किल परिस्थिति में हम उबर जाएंगे। इंशाअल्लाह।"

PunjabKesari

हिना खान की ताकत और उनकी पॉजिटिविटी ने उनके फैंस को प्रेरित किया है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं कि वह इस कठिन समय में भी मुस्कुराहट के साथ जी रही हैं।
 

Related News