23 DECMONDAY2024 2:06:33 PM
Nari

एक्टिंग ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स के Hidden Talent जो शायद आप नहीं जानते

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Jun, 2020 04:52 PM
एक्टिंग ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स के Hidden Talent जो शायद आप नहीं जानते

24 घंटे काम में बिजी रहने वाले स्टार्स इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर पर हैं ऐसे में पूरा दिन घर पर रहना कोई आसान बात नहीं लेकिन हमारे बी टाउन के स्टार्स तो इस लॉकडाउन को भी अच्छे से यूटिलाइज कर रहे हैं। इस. लॉकडाउन में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनके हिडन टैलेंट उनके फैंस को देखने को मिले... तो चलिए आप को दिखाते हैं कि आप के चहेते स्टार्स एक्टिंग के अलावा और किस चीज में माहिर है़ं...

PunjabKesari
आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना की एक्टिंग के सब दिवानें हैं बहुत से लोगों को ये भी पता है कि वे एक बाकमाल सिंगर भी हैं और तो और वो लिखते भी खूबसूरत हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि.. आयुष्मान पेटिंग भी बहुत अच्छी करते हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी उनकी पत्नी ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

PunjabKesari
जहान्वी कपूर

बॉलीवुड की धड़क गर्ल ने भी इस लॉकडाउन का जमकर इस्तेमाल किया।  जहान्वी भी एक अच्छी पेंटर हैं इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

PunjabKesari
कार्तिक आर्यन 

लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन अगर एक्टर न होते तो वो एक रैपर जरूर होते जी हां..रैपर इसलिए क्योंकि जहां सभी लोग अपने अंदाज में लोगों को कोरोना से अवेयर कर रहे थे वहीं कार्तिक ने तो #CoronaStopKaroNa रैप बनाया। जिसे उनके फैंस ने भी बहुत पंसद किया। 

PunjabKesari
मौनी रॉय 

नागिन फेम मौनी रॉय के इस हिडन टैलंट से उनके फैंस अंजान थे और वो टैलेंट हैं पेटिंग का...जी हां... मौनी रॉय भी इन दिनों जमकर सेल्फ टाइम गुजार रही हैं और पेटिंग की फोटोज शेयर कर रही हैं। 

PunjabKesari
तारा सुतारिया

एक्टिंग के अलावा तारा एक बेहद अच्छी आर्टिस्ट भी है इसकी खबर तो उनके फैंस को तब हुई जब तारा ने इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा बनाया एक स्केच शेयर किया। इस स्केच को उन्होंने चारकोल से बनाया। 


परिणीति चोपड़ा 

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली लड़की परिणीति एक  अच्छी एक्ट्रेस है ये सब जानते हैं और उनके फैंस ये भी जानते हैं कि वे एक अच्छी सिंगर भी है़ लेकिन हाल ही मे़ उन्होंने अपनी अच्छी सिंगिग का सबूत एक बार फिर दिया और उन्होंने तू ही रे गाना गाया। 


टाइगर श्रॉफ

जैकी दादा के लाडले टाइगर एक्टिंग में ही नहीं बल्कि सिंगिग में भी बहुत अच्छे हैं इसका पता तो उनके फैंस को तब चला जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी मूवी का एक Song गा रहे हैं। 

कुनाल खेमु

PunjabKesari

कुनाल खेमु का तो इस लॉकडाउन में उनके फैंस को नया अवतार देखने को मिला। वो इस लॉकडाउन में अपने म्यूजिक से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। 

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने भी इस समय का बेहद अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया और उन्होंने भी एक पेटिंग की पिचर शेयर की। 


राज कुमार राव

एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी वीडियोज गेम में मस्त हैं। वे इस समय को खेलने और गेमिंग में स्पेंड कर रहे हैं। तो ये थे वो कुछ सितारे जिन्होंने इस लॉकडाउन में अपने हिडन टैलेंट का यूज कर इस समय को अच्छे से यूटिलाइज किया। 
 

Related News