22 DECSUNDAY2024 4:50:21 PM
Nari

सोतेले बेटे Sunny की तारीफ करती दिखी ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी, बोली - 'बहुत अच्छा लगा...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Aug, 2023 12:46 PM
सोतेले बेटे Sunny की तारीफ करती दिखी ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी, बोली - 'बहुत अच्छा लगा...'

इन दिनों सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। हर कोई फिल्म की तारीफ करता दिख रहा है। वहीं इसी बीच सनी देओल की सोतेली मां हेमा मालिनी ने भी अपने बेटे की खूब तारीफ की है। हेमा मालिनी ने बीते दिन फिल्म देखी और थिएटर से बाहर आते ही उन्होंने मीडिया को फिल्म का रिव्यू दिया है। फिल्म का रिव्यू बताते हुए एक्ट्रेस ने बेटे सनी की बहुत तारीफ की है। 

'बहुत ही दिलचस्प है फिल्म' 

थिएटर से बात करते हुए ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने फिल्म को बहुत ही अच्छे रिव्यूज दिए हैं। उन्होंने कहा कि - 'गदर 2 देखकर आई हूं बहुत ही अच्छा लगा जैसी उम्मीद थी वैसी ही थी बहुत दिलचस्प है। ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक की उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है। उस दौर को लेके आए हैं। अनिल शर्मा ने बहुत ही अच्छा डॉयरेक्शन किया है।'

PunjabKesari

बेटे की की तारीफ 

हेमा मालिनी ने इस दौरान बेटे सनी की भी खूब तारीफ की। सनी के रोल को उन्होंने गदर 2 में शानदार बताया इसके अलावा हेमा मालिनी ने सनी के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग को भी खूब सराहा। वहीं सिमरत कौर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि - 'जो नई लड़की है वो भी बहुत ही अच्छी है।' 

दोनों देशों के लिए अच्छा है मैसेज 

एक्ट्रेस ने इस दौरान फिल्म में दिए गए मैसेज को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा कि- 'फिल्म देखने के बाद देश के लिए जो देशभक्ति होनी चाहिए वह है लास्ट में मुस्लिमों के साथ भाईचारे की बात भी दिखाई गई है। यह भारत और पाकिस्तान के लिए बहुत ही अच्छा मैसेज है।' 

PunjabKesari

बेटों से दूर रहती हैं एक्ट्रेस 

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है और वह धर्मेंद्र की पहली पत्नी और दोनों बेटों सनी व बॉबी से दूर ही रहती हैं। हाल ही में सनी के बेटे करण की शादी हुई थी इस दौरान एक्ट्रेस शादी में भी शामिल नहीं हुई थी। हालांकि दोनों बेटियां भी अपने भाईयों से दूर ही रहती हैं लेकिन कुछ दिनों पहले ईशा देओल को सनी और बॉबी के साथ देखा गया था। एक्ट्रेस ने अपने भाई की मूवी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी। यह पहली बार था जब दोनों भाई-बहनों को एक साथ देखा गया था। 

PunjabKesari

Related News