23 DECMONDAY2024 9:21:33 AM
Nari

लाचार इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मां को कहा अलविदा!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 27 Apr, 2020 02:38 PM
लाचार इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मां को कहा अलविदा!

अपनी एक्टिंग के लिए शौहरत पाने वाले दमदार एक्टर इरफ़ान खान की मां ने 95 साल की उम्र में शनिवार की सुबह जयपुर में  दुनिया को अलविदा कह दिया। लॉकडाउन के चलते इरफ़ान किसी और शहर में फंसे। अपनी मां को आखिरी बार ठीक से अलविदा भी नहीं कह पाए। एक बेटे का मलाल की वो अपनी मां से आखिरी बार मिल नहीं पाया। 

PunjabKesari

 इरफ़ान के परिवार वालों ने अंतिम विदाई देकर उनकी मां को जयपुर में ही सुपुर्दे खाक किया। मजबूर इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मां को नम आंखों से आखिरी बार देखा और अलविदा कहा। 

PunjabKesari

इरफ़ान की मां सईदा बेगम ने अपनी आखिरी सांसे जयपुर में ली। उनका इलाज करवाने के लिए इरफ़ान एक बार विदेश भी गए थे। वहीं छोटे भाई सलमान ने बताया कि "मां वैसे तो स्वस्थ थीं, लेकिन अचानक से शनिवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्होंने जयपुर में कर्बला मोड रामगढ़ रोड स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली।"

PunjabKesari

Related News