23 DECMONDAY2024 7:32:17 AM
Nari

हरियाणा के सीएम ने की सुशांत के परिवार से मुलाकात, बहन नहीं रोक पाई आंसू

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Aug, 2020 06:07 PM
हरियाणा के सीएम ने की सुशांत के परिवार से मुलाकात, बहन नहीं रोक पाई आंसू

सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को ट्रांसफर होने के बाद से इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। वहीं रिया समेत उनके पूरे परिवार पर सुशांत आत्महत्या मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसी बीच सुशांत के परिवार से मिलने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे।

PunjabKesari

इस दौरान एक्टर के पिता के.के. सिंह और उनकी बहन रानी मौजूद थी। सीएम मनोहर लाल फरीदाबाद में सुशांत के जीजा के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान सुशांत की बहन अपने आंसूओं को रोक नहीं पाई तो वहीं उनके पिता कुछ भी बोलने की हालत में नहीं थे। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने पटना पुलिस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक्टर के पैसे निकलवाने, उसे प्यार में फंसाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं अब सुशांत का केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है।

PunjabKesari

बीते दिन रिया चक्रवर्ती को ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था। रिया से करीब साढे 8 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान रिया के साथ मौजूद उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी जो कि रिया की बिजनेस मैनेजर और एक्ट्रेस के सीए रितेश शाह से भी पूछताछ की गई है।

Related News