22 DECSUNDAY2024 9:58:18 PM
Nari

तीन पुरुषों का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के आरोप में फंसे Hollywood स्टार केविन स्पेसी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 May, 2022 10:09 AM
तीन पुरुषों का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के आरोप में फंसे Hollywood स्टार केविन स्पेसी

हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी मुश्किलों में फंस गए हैं। उनके खिलाफ तीन पुरुषों के यौन उत्पीड़न के चार आरोप लगाए गए हैं।ऑस्कर विजेता अमेरिकी अभिनेता, ‘यूजुअल सस्पेक्ट्स’ और ‘अमेरिकन ब्यूटी’ जैसी फिल्मों और नेटफ्लिक्स राजनीतिक नाटक ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ में काम कर चुके हैं।

PunjabKesari
ब्रिटेन की ‘क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) विशेष अपराध शाखा की प्रमुख रोजमेरी आइंस्ली ने कहा कि- सीपीएस ने 62 वर्षीय केविन स्पेसी के खिलाफ तीन पुरुषों के यौन उत्पीड़न के चार मामलों में आपराधिक आरोपों को दर्ज किया है।’’उन्होंने कहा कि क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस सभी संबंधितों पक्षों को बताना चाहती है कि स्पेसी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही चल रही है और उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार है।’’

PunjabKesari
अभिनेता, जिनका पूरा नाम केविन स्पेसी फाउलर है, ने पहले अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था। स्पेसी ने 2004 से 2015 तक लंदन के ओल्ड विक थिएटर के निर्देशक के रूप में भी काम किया था।

PunjabKesari

Related News