22 DECSUNDAY2024 9:56:44 PM
Nari

सोहेल की दुल्हनिया बनेगी हंसिका मोटवानी, बॉयफ्रेंड ने पेरिस में किया रोमांटिक प्रपोज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Nov, 2022 04:20 PM
सोहेल की दुल्हनिया बनेगी हंसिका मोटवानी, बॉयफ्रेंड ने पेरिस में किया रोमांटिक प्रपोज

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी जल्द ही दुल्हन बनने जा रही है। उन्होंने  बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से सगाई कर ली है। सोहेल  ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में एक्ट्रेस को शादी के लिए  प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

PunjabKesari

हंसिका ने खुद  ड्रीमी प्रपोजल की फोटोज शेयर कर अपनी सगाई की जानकारी दी है। इन तस्वीरों में वह अपने होने वाले जीवनसाथी सोहेल कथुरिया के साथ  पेरिस में स्थित एफिल टावर के सामने नजर आ रही हैं। सोहेल  घुटने के बल बैठकर हंसिका को प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं। 

PunjabKesari

मोटवानी ने तस्वीरों के साथ  लिखा- ‘‘अभी और हमेशा के लिए।  कथूरिया ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-, ‘‘तुम्हें बहुत सारा प्यार...मेरी ज़िंदगी। अभी और हमेशा के लिए।'' अभिनेता वरुण धवन, अनुष्का शेट्टी, खुशबू सुंदर, ईशा गुप्ता और करण टैकर सहित फिल्म जगत के सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी।

PunjabKesari

 मीडिया की खबरों के मुताबिक, दोनों चार दिसंबर को राजस्थान में विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। मोटवानी ने टेलीविजन शो ‘देस में निकला होगा चांद' से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में ‘शाका लाका बूम बूम', ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और ‘सोन परी' में दिखाई दीं। उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई...मिल गया' में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था। 

Related News