हैंडबैग (Handbages) आजकल सिर्फ सामान रखने के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि यह फैशन स्टेटमेंट भी खास हिस्सा है। जहां तक फैशन की बात है आउटफिट्स, फुटवियर्स के बाद हर किसी का ध्यान हाथ में पकड़े Hand Bag पर जाता है। हैंडबैग केंद्रबिंदु होते हैं, जो ट्रेडिशनल से लेकर क्लासिक व जीन्स के साथ भी कैरी किए जाते हैं। ऐसे में हाथ में फैशनेबल बैग होना बहुत जरूरी है।
मगर, जब हैंगबैग खरीदने की बात आती है तो लड़कियों के सामने मुसीबत खड़ी हो जाती है क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आता कि उनकी पर्सनैनिटी पर क्या सूट करेगा, खासकर 30 + वुमन्स को।
परेशान ना हो Ladies... क्योंकि यहां हम आपको कुछ ऐसे बैग्स दिखाएंगे, जो टीनएजर्स गर्ल्स से लेकर 30 + वुमन्स को भी बखूबी सूट करेंगे।
चलिए आपको दिखाते हैं कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स के बैग्स
मार्क जैकब्स का यह बैग ब्रांड के सिग्नेचर फ्लेयर के साथ है, जिसे कंधे पर भी आसानी से लिया जा सकता है।
हर महिला को एक कैमरा बैग की जरूरत होती है, जिसमें वो अपनी जरूरी चीजें कैरी कर सकें।
फ्लैमेन्को क्लच को आप आसानी से कहीं भी अपनी साथ कैरी कर सकतीं है क्योंकि इसमें आपकी जरूरतों का बहुत-सा सामान बहुत आसानी से आ जाएगा।
पार्टी या फंक्शन के लिए आप टेड बेकर होल्ड-ऑल गोल्ड चेन वाला क्लच कैरी कर सकती हैं।
क्रॉसबॉडी बैग ना सिर्फ आपकी सभी जरूरी चीजों को रखने के लिए परफेक्ट है बल्कि इसे पहनकर आप आराम से घूम भी सकती हैं।
अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं तो इस तरह के मीनी हैंडबैग्स भी ट्राई कर सकती हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में है।
ट्रेंडी स्नेक प्रिंट स्मॉल चेन हैंड बैग्स भी आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है।
ऑफिस के लिए आप इस तरह के बैग्स ट्राई कर सकती हैं।