ज्यादातर घरों में कॉरिडोर (Hallway) सुस्त और उबाऊ होते हैं, जबकि यह घर की सबसे यूजफुल जगह है। अगर आपके के हॉलवे भी फीके पड़े हैं तो आज हम आप उन्हें प्लांट्स के जरिए डैकोरेट कर सकते हैं। आज हम आपको हॉलवे एरिया को सजाने के लिए प्लांट डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देंगे जो सजावट के साथ घर को ताजगी भी देंगे।
आप कॉरिडोर के हिस्से को प्लांट डैकोरेट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कम स्पेस में डैकोरेशन करने का इससे बेहतर तरीका कोई ओर हो ही नहीं सकता।
आप प्लांट स्टैंड के जरिए भी घर की सजावट कर सकते हैं।
हैंगिंग प्लांट्स, गमला और सुदंर पेटिंग से करें कॉरिडोर की सजावट।
डोर के पास लगाएं छोटे-छोटे प्लांट्स।
वॉल प्लांट स्टैंड पर टंगे पेड़ पौधें भी खूबसूरत लगते हैं।
आप पौधों के लिए कॉरिडोर में स्पैशल गार्डन रैलिंग बना सकते हैं।
हैंगिग प्लांट्स से करें कॉरिडोर की सजावट।
कॉरिडोर की खाली पड़ी खिड़की को करें सजावट के लिए इस्तेमाल।
सिर्फ एक गमला लगाकर भी आप कॉरिडोर की सजावट कर सकते हैं।