28 APRSUNDAY2024 9:50:29 PM
Nari

टेक्नोलॉजी का बढ़िया नमूना है देश-विदेश की ये 6 खूबसूरत जगहें

  • Updated: 08 Nov, 2017 12:15 PM
टेक्नोलॉजी का बढ़िया नमूना है देश-विदेश की ये 6 खूबसूरत जगहें

दुनिया में बहुत सी जगहें अपनी खूबसूरती और अलग खासियत के लिए जाने जाते है लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे डिफरेंट और खूबसूरत बिल्डिंग के बारे में बताने जा रहें है। देश-विदेश में बनी ये बिल्डिंग टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्ट बढ़िया नमूना है। इनकी खूबसूरती देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए देखते है इन बिल्डिंग की कुछ तस्वीरें।
 

1. China, The Lotus Building
चीन की वुजिन झील के बीच में बनी इस इमारत को लोटस बिल्डिंग भी कहा जाता है। रात में रंग-बिंरगी लाइट्स के साथ इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।

PunjabKesari

2. Delhi, The Lotus Temple
भारत की राजधानी में दिल्ली में बनी लोटस टेम्पल नामक इस बिल्डिंग को दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में गिना जाता है।

PunjabKesari

3. Spain, City of Arts and Science
पानी के अपर बनी यह साइंस सिटी किसी फिल्म के सेट की तरह लगती है। इस साइंस सिटी को देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते है।

PunjabKesari

4. Azerbaijan, Heydar Aliyev Center
बाकू इलाके में बनी इस बिल्डिंग को दुनिया के सबसे बेहतर आर्किटेक्चर में से एक माना जाता है।

PunjabKesari

5. Netherlands, Markthal in Rotterdam
इस बिल्डिंग की खूबसूरती के चर्चों को सुनकर नीदरलैंड्स की महारानी खुद इसका उद्घाटन करने आई थी। इसके अंदर मार्किट में घूमने के रोज भीड़ लगी रहती है।

PunjabKesari

6. Singapore, Art Science Museum
बैकग्राउंड में खड़े तीन स्काईक्रैपर से बना यह म्यूजियम सिंगापुर की खूबसूरती को चांद लगा रहा है। बाहर से ही नहीं यह म्यूजियम अंदर से भी बेहद खूबसूरत है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News