गर्मी के मौसम में लगातार पसीने और तेज धूप के कारण चेहरे और शरीर की त्वचा काफी खराब हो जाती है। जिस कारण हमे पिंपल, एक्ने, टैनिंग, सनबर्न, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और डलनेस जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे में आपके चेहरे के लिए कच्चे आम का पैक मददगार साबित होगा। जिसे लगाने से आपकी स्किन चमक जाएगी। बता दें कि कच्चे आम को विटामिन ए, विटामिन सी के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट का अच्छा सोर्स माना जाता है।
सामग्री
1 कच्चा आम
2-3 चम्मच ओटमील
6-7 बादाम
2-3 चम्मच कच्चा दूध
बनाने की विधि
1 सबसे पहले कच्चे आम, ओटमील और बादाम को पीस ले।
2 फिर किसी बर्तन में इसे रख दे और उसमें दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।
3 इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाओ और 15 मिनट बाद सादे पानी से साफ कर ले।
4 इस पैक का आप हफ्ते में 3 बार प्रयोग कर सकती है।
सामग्री
3-4 कच्चे आम
2-3 चम्मच बेसन
1 चम्मच शहद
1 चम्मच दही
1 चुटकी हल्दी पाउडर
बनाने की विधि
1 पहले आम को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें।
2 फिर एक बर्तन में बेसन, शहद, दही और हल्दी मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें
3 इस मिश्रण को अपने चेहरे, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो सादे पानी से साफ कर लें।