29 MARSATURDAY2025 1:43:03 PM
Nari

शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं गोविंदा, 30 साल छोटी एक्ट्रेस के कारण टूटा सुनीता का घर !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Feb, 2025 12:51 PM

नारी डेस्क: गोविंदा और सुनीता आहूजा बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं। इल्जाम, तन-बदन, सदा सुहागन, सिंदूर जैसी फिल्मों से मशहूर हुए गोविंदा ने अपनी शादी के बारे में लंबे समय तक खुलासा नहीं किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इससे उनके करियर पर कोई असर न पड़े। हालांकि, पिछले कुछ सालों में यह कपल अलग-अलग शो में साथ नजर आया और अपने रिश्ते के बारे में बात की। 37 साल से भी ज्यादा समय से 'आदर्श जोड़ी' के तौर पर पहचाने जाने वाले गोविंदा के रिश्ते के बारे में एक नई अपडेट ने सभी को चौंका दिया है।

PunjabKesari
सुनीता आहूजा ने पिछले कुछ दिनों में कई इंटरव्यू और पॉडकास्ट दिए हैं। हालांकि, गोविंदा उनमें से किसी में भी नज़र नहीं आए। द नाउ इंडिया की एक हालिया न्यूज़ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है  कि इस जोड़े की शादी अपने अंतिम चरण में है और वे जल्द ही अलग हो सकते हैं। वे अपनी शादी के 37 साल बाद जल्द ही तलाक ले सकते हैं। 

PunjabKesari

कई अन्य न्यूज़ रिपोर्ट्स से पता चला है कि जोड़े की लगातार असहमति और अलग-अलग जीवनशैली प्राथमिकताओं ने गंभीर संघर्ष को जन्म दिया है। इतना ही नहीं, ज़ूम टीवी ने अपनी एक रिपोर्ट मं खुलासा किया कि गोविंदा की 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री के साथ कथित नज़दीकियां तलाक लेने के उनके बड़े फैसले का अंतिम कारण बन गईं। हालाकि, न तो गोविंदा और न ही सुनीता आहूजा ने इस स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान दिया है।

PunjabKesari

सुनीता आहूजा ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और उनके पति गोविंदा दो अलग-अलग घरों में रहते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर अटकलों को स्पष्ट किया, लेकिन प्रशंसकों में उनके रिश्ते को लेकर उत्सुकता बनी रही।  ऐसे में सुनीता ने बताया था कि- "हमारे पास दो घर हैं, और हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं। उसे बात करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करता है और उनके साथ बैठकर बातें करता है।"

Related News