28 MARFRIDAY2025 5:16:42 PM
Nari

गोविंदा और सुनीता का तलाक नहीं होने वाला, कृष्णा ने किया खुलासा कहा- "यह पॉसिबल नहीं है"

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 25 Feb, 2025 04:21 PM
गोविंदा और सुनीता का तलाक नहीं होने वाला, कृष्णा ने किया खुलासा कहा-

 नारी डेस्क: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अब गोविंदा के भांजे और मशहूर कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक ने इस अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कृष्णा अभिषेक ने कहा- "यह पॉसिबल नहीं है"

गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाह सबसे पहले एक वायरल रेडिट पोस्ट के जरिए फैली थी, हालांकि उस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया था। कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "यह पॉसिबल नहीं है। वे तलाक नहीं लेंगे।" उनका यह बयान इस बात को साफ करता है कि वह इस खबर को झूठा मानते हैं और इसे अफवाह मानते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

 

गोविंदा के मैनेजर का बयान

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी इस बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा, "परिवार के कुछ मेंबर्स द्वारा दिए गए स्टेटमेंट्स की वजह से कपल के बीच कुछ दिक्कतें आई हैं, लेकिन इसमें और कुछ नहीं है। गोविंदा जल्द ही एक फिल्म शुरू करने वाले हैं, और इसके लिए स्टार्स हमारे ऑफिस आ रहे हैं। हम इस पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।" इसके साथ ही, गोविंदा ने भी यह स्पष्ट किया कि वह अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में व्यस्त हैं।

गोविंदा और सुनीता का नहीं आया कोई रिएक्शन

अब तक गोविंदा और सुनीता आहूजा की तरफ से इस तलाक की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही दोनों के करीबियों ने इसे फर्जी और बकवास बताया है। दोनों की शादी को 37 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी तरह का रिएक्शन कपल की तरफ से नहीं आया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह अफवाह केवल सोशल मीडिया पर फैल रही है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें अब तक केवल गॉसिप गलियारों में ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं, और इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के मैनेजर ने इसे बकवास और झूठा करार दिया है। अब देखना यह होगा कि दोनों की तरफ से इस पर और कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।
 
 

 

 

Related News