22 DECSUNDAY2024 10:07:36 PM
Nari

फादर्स डे पर गूगल ने बनाया शानदार Doodle, GIF ग्रीटिंग कार्ड से जताया प्यार

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Jun, 2021 11:52 AM
फादर्स डे पर गूगल ने बनाया शानदार Doodle, GIF ग्रीटिंग कार्ड से जताया प्यार

जून महीने के तीसरे रविवार हर साल को फादर्स डे मनाया जाता है। जिंदगी में पिता अपनी प्यार, डांट और सुरक्षा के साथ बच्चे के भविष्य को सींचता है। इस योगदान के महत्व को पहचानने और पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर सर्च इंजन गूगल ने एक खास डूडल बना कर फादर्स को सम्मान दिया है। 

PunjabKesari

GIF ग्रीटिंग कार्ड

गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल बनाया है। जो एक GIF ग्रीटिंग कार्ड है। गूगल ने अपने इस डूडल में कई रंगों का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें प्यार भरा संदेश भी दिया गया है। इस डूडल में पिता के प्रति प्यार, स्नेह और सम्मान देखा जा सकता है। 

PunjabKesari

अलग-अलग कहानियां 

बता दें हर साल जून के तीसरे रविवार को पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है। कुछ देशों में इस अलग-अलग तारीख पर भी मनाया जाता है। इस दिन के इतिहास को लेकर अलग-अलग कहानियां बताई जाती हैं। 

PunjabKesari

भारत में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। वहीं स्पेन और पुर्तगाल में 19 मार्च को फादर्स डे मनाया जाता है। ताइवान में फादर्स डे 8 अगस्त को मनाया जाता है। जबकि थाईलैंड में 5 दिसंबर और रूस में 23 फरवरी को फादर्स डे के रुप में मनाया जाता है।

Related News