15 NOVFRIDAY2024 1:42:51 AM
Nari

नवरात्रि में सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, Rates में आई भारी गिरावट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Apr, 2022 11:49 AM
नवरात्रि में सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, Rates में आई भारी गिरावट

अप्रैल का महीना ग्राहकों के लिए कुछ राहत लेकर आया है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे सोना 159 रुपये की गिरावट के साथ 51,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। 

PunjabKesari
एचडीएफसी सिक्योरिटीज से मिली जानकारी के अनुसार इसी तरह चांदी की कीमत भी 149 रुपये की हानि के साथ 66,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार के कारण दिल्ली में 24 कैरट सोने के हाजिर भाव में 159 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।’’

PunjabKesari

 दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने की उम्मीद से इस हफ्ते सोने की कीमतों में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। पिछले दिनों की बात करें तो  सोमवार को  24 कैरेट शुद्ध सोना 51108 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर था। वहीं, चांदी 66737 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकी थी। 

PunjabKesari
बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। सोने-चांदी का करेंट रेट  अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Related News