14 DECSATURDAY2024 9:28:23 PM
Nari

रातों-रात सस्ता हुआ सोना, पत्नी के लिए ज्वेलरी खरीदने का है सही मौका !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Nov, 2024 03:04 PM
रातों-रात सस्ता हुआ सोना, पत्नी के लिए ज्वेलरी खरीदने का है सही मौका !

नारी डेस्क: क्या आपकी पत्नी की भी ये शिकायत है कि आप उन्हें कोई महंगा तोहफा नहीं देते। करवा चौथ या दिवाली पर अगर आप पत्नी के लिए सोना नहीं खरीद पाए तो अब इसे खरीदने का सोच सकते हैं। पिछले 4 दिनों से सोने के दाम लगातार गिर रात है, कल तो रातों- रात ही दामों में भारी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में मौका ना गंवाते हुए आप भी खरीद लीजिए सोना।

PunjabKesari
आज यानी कि 13 नवंबर, 2024 को भारत में सोने की कीमतें बीते कल की तुलना में कम हैं। 24 कैरेट सोना, जिसे अपनी सबसे उच्चतम शुद्धता के लिए जाना जाता है की कीमत 10 ग्राम के लिए 77,023 रुपए है। कल 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी। 

PunjabKesari
पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते सोने के भाव में करीब 2.3 फीसदी की गिरावट हुई है। ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं। 

Related News