नवंबर के बाद दिसंबर में भी सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन आज सोने के भाव में हल्की बढ़त देखने को मिली। पिछले कुछ महीनों के मुकाबले सोने के भाव में काफी गिरावट आई है। हालांकि यह बढ़त इतना ज्यादा नहीं थी इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं।
सोने के भाव में हल्की बढ़त
बता दें कि MCX पर सोने का फरवरी वायदा सोमवार को 49 हजार रुपये के नीचे 48939 पर बंद हुआ था, लेकिन आज सोना 49,000 रु के भाव के साथ खुला। फिलहाल सोना 110 रु प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इस दौरान सोने ने 49960 रु न्यूनतम और 49132 रु का उच्चतम स्तर छुआ। वहीं, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 375 रु की गिरावट के साथ 49010 रु पर है।
चांदी के क्या है हाल?
चांदी की बात करें तो उसमें भी आज हल्की तेजी दिखने को मिली। MCX पर चांदी का मार्च वायदा करीब 200 रु की मजबूती के साथ 63660 रु प्रति किलो के आस-पास है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी नए रेट और शहर के भाव में 500-1000 रुपए का फर्क आ सकता है।
आपके शहर में सोना-चांदी के भाव
चलिए आपको बताते हैं कि 4 मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव क्या ट्रेंड कर रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक 10 ग्राम सोने का भाव दिल्ली में 52,320, मुंबई - 49,160, कोलकाता - 51,550, चेन्नई - 50,320 चल रहा है। वहीं, इन 4 मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव दिल्ली में 63210, मुंबई - 63210, कोलकाता - 63210, चेन्नई -67100 है।
IBJA वो एसोसिएशन है जिसे देशभर में माना जाता है लेकिन इस वेबसाइट पर दिए गए दाम में GST शामिल नहीं होती। सोने-चांदी का करेंट रेट यानि हाजिर बाजार भाव अलग-अलग शहरों में अलग हो सकता है।