02 NOVSATURDAY2024 11:44:24 PM
Nari

चेहरे पर फेसपेक से ही आएगा Glow, नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Oct, 2020 06:49 PM
चेहरे पर फेसपेक से ही आएगा Glow, नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

चेहरे की डेड स्किन निकालने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर टाइम-टू-टाइम फेशियल करवाती हैं। इससे ना सिर्फ धूल-मिट्टी बल्कि डैड स्किन भी निकल जाती है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है। मगर, आप पैसे खर्च करने की बजाए घर पर ही पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं, वो भी बिना किसी साइड इफैक्ट्स के।

चलिए आज हम आपको बताते हैं घर पर ही एक ऐसा पैक बनाना सिखाते हैं, जिससे आप पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं।

सामग्री:

चावल का आटा - 1 टेबलस्पून
शहद - 1 टीस्पून
केला - 1
बादाम - 5
किशमिश - 5-6
कच्चा दूध - जरूरत अनुसार

PunjabKesari

पैक बनाने का तरीका

पहले केले को छिलकर काटकर बाउल में डालें। अब इसमें किशमिश व बादाम को धोकर डालें। इसमें कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह ग्राइंड कर लें।

इस्तेमाल करने का तरीका

-सबसे पहले गुलाबजल से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें।
-अब चेहरे पर चावल का आटा, शहद व कच्चा दूध मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट स्क्रब करें और फिर चेहरा धो लें।
-अब केले के छिलके पर हल्का-सा बने हुए पैक का मिश्रण लेकर चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें। अब पैक की मोटी लेयर लगाकर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें।
-इस पैक को लगाने के बाद आप कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं है। साथ ही कम से कम 40-45 मिनट तक मेकअप भी ना करें।

PunjabKesari

ध्यान में रखे यह बात

वैसे तो इस पैक से स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन यह जरूर चैक कर लें कि पैक में यूज होने वाला सामान आपकी स्किन पर सूट हो।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News