02 NOVSATURDAY2024 11:44:35 PM
Nari

इन टिप्स को अपनाकर लिविंग रूम को दें यूनीक लुक

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 31 Aug, 2021 04:48 PM
इन टिप्स को अपनाकर लिविंग रूम को दें यूनीक लुक

महिलाएं अपने घर के प्रत्येक कमरे को अलग और स्टाइलिश तरिके से सजाना पसंद करती हैं। खासतौर पर लिविंग रूम को। हम आपको ऐसे ही कुछ डैकोरेशन आइडिया बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपना लिविंग रूम यूनीक और स्टाइलिश तरह से सजा सकती हैं...

•आजकल लोग अपने घर में झूमर लाइट्स लगा रहे हैं। आप भी लिविंग की छत पर इन्हें लगा सकती हैं। ये आपके घर को स्टाइलिश लुक देंगे।

PunjabKesari

•दीवार के साथ सोफा सैट लगाएं और उसके ऊपर आप पेंटिंग या फिर फोटो फ्रेम लगा सकती हैं। ये देखने में अच्छे लगते हैं।

PunjabKesari
•इन दिनों छत को भी यूनीक तरीके से सजाया जा रहा है। आप चाहें तो लिविंग रूम की छत को अलग डिजाइन में बनवा सकती हैं।

PunjabKesari
•लिविंग रूम की दीवार को सजाने के लिए आप वॉलपेपर और वॉल स्टीकर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मार्कीट और ऑनलाइन तरह-तरह के वॉलपेपर और स्टिकर मौजूद हैं।

PunjabKesari
•प्लांट लगाना पसंद है तो लिविंग रूम को इंडोर प्लाट से भी सजा सकती हैं।

PunjabKesariPunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News