04 NOVMONDAY2024 11:29:41 PM
Nari

लेदर के सोफे को साफ करने के आसान ट्रिक्स, वेकयूम कलीनर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 12 Apr, 2024 01:04 PM
लेदर के सोफे को साफ करने के आसान ट्रिक्स, वेकयूम कलीनर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

लोग अपने घरों में रोजाना साफ-सफाई करते हैं लेकिन फिर भी कोई ना कोई हिस्सा मिट्टी से भर ही जाता है जी हां हम बात कर रहें हैं खास तौर से घरों में पड़े सोफा की और अगर वह लेदर का है तो ओर भी अधिक परेशानी आपको हो सकती है। एसे में अक्सर लोग सफाई करते हैं लेकिन फिर भी सोफा बिल्कुल भी साफ नहीं लगता। एसे में पुरे घर की लुक खराब हो जाती है। अगर आपका लेदर का सोफा गंदा हो गया है तो अब आपको किसी तरह की फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकी आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपका लेदर का सोफा साफ तो होगा ही साथ ही में बिल्कुल नए जैसा भी दिखने लगेगा।

PunjabKesari

साफ करने का तरीका-
पानी में सिरका डालकर-सोफे पर जमा धूल मिट्टी को साफ कर लें। इसके बाद पानी और सिरका बराबर लेकर घोल बना लें। इसमें एक कपड़ा डालें और उसे निचोड़ लें। अब इस कपड़े से सोफे की सफाई करें। तुरंत ही सोफे को किसी सूखे कपड़े से भी पोंछ दें।

लेदर के सोफे की कंडीशनिंग- सोफे की कंडीशनिंग के लिए आपको सिरका लेना है और उसमें अलसी का तेल मिलाना है। सोफा सूखने के बाद इसे कपड़े की मदद से सोफे पर लगा दें और फिर से सूखे कपड़े से पौंछ दें।

PunjabKesari

दाग कैसे हटाएं-
- मार्कर के दाग लगे हैं तो एरोसोल स्प्रे, यूकेलिप्टस ऑयल या फिर अल्कोहल का उपयोग कर सकते हैं।

- ग्रीस के दाग लगे हैं तो इसके लिए बेकिंग सोडा का उपयोग आप कर सकते हैं।

- सोफे पर काले धब्बे लगें तो इसके लिए टमाटर और नींबू के रस को लगा दें और थोड़ी देर बाद पोंछ कर साफ कर लें।

- आप नेल पॉलिश रिमूवल, बेबी वाइप और टूथ पेस्ट जैसी चीजों से भी दाग हटाने का काम कर सकते हैं।
 

Related News