27 DECFRIDAY2024 8:23:00 AM
Nari

मौनी रॉय की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, बंगाली साड़ी और हैवी ज्वैलरी ने खूबसूरती पर लगाए चार चांद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Jan, 2022 11:26 AM
मौनी रॉय की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, बंगाली साड़ी और हैवी ज्वैलरी ने खूबसूरती पर लगाए चार चांद

टीवी की चहेती बहू  मौनी रॉय के लिए 27 जनवरी का दिन काफी खास है। अपने  लॉन्ग  टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज के साथ फेरे लेकर वह मिसिस नांबियार बुन चुकी है। मसैनी की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है, जिसे देख फैंस काफी Excited हो गए। 

PunjabKesari

मौनी और सूरज की शादी धूम-धड़ाके के साथ गोवा के एक आलीशान लोकेशन पर हुई। सामने आई तस्वीरों में दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजरआ रही है। 

PunjabKesari

दुल्हन के अवतार में मौनी बेहद ही खूबसूरत लग रही है। सामने आई तस्वीर में सूरज उन्हें मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं और रिश्तेदार उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं। मौनी के लुक की बात करें तो उन्हाेंने शादी के लिए बंगाली स्टाइल में 'पट्टू' साड़ी को चुना। 

PunjabKesari

सफेद रंग की बनारसी सिल्क साड़ी पर लाल बॉर्डर बना है, इसके साथ गोल्ड हैवी ज्वैलरी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही थी। वहीं, सूरज ने क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामे में नजर आए। 

Related News