26 APRFRIDAY2024 5:16:52 AM
Nari

सितारों के लिए कुछ खास नहीं रहा 2022, एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर फिल्में हुई  धड़ाम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Dec, 2022 04:03 PM
सितारों के लिए कुछ खास नहीं रहा 2022, एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर फिल्में हुई  धड़ाम

बॉलीवुड में वर्ष 2022 कई बड़े सितारों के लिए बेहद खराब साबित हुआ। अक्षय कुमार, आमिर खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े सुपरस्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। वर्ष 2022 में ‘द कश्मीर फाइल्स‘,‘गंगूबाई काठियाबाड़ी‘, ‘भूल भुलैया 2‘, ‘ब्रह्मास्त्र', ‘जुग जुग जियो,‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट‘, एक विलेन रिटर्न्स और द्दश्यम 2 जैसी चंद फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 

PunjabKesari
फ्लाप फिल्मों की इस वर्ष कमी नहीं रही। बड़े बजट और बड़े सितारों वाली कई फिल्में एक-एक कर बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती गयी, जिनकी सूची काफी लंबी है। इनमें लूप लपेटा, बधाई दो, झुंड, बच्चन पांडे, अटैक, जर्सी, रनवे 34, हीरोपंती 2, जयेशभाई जोरदार,धाकड़, अनेक , सम्राट पृथ्वीराज, हिट, शमशेरा, शाबास मिट्ठू, विक्रमवेधा, गुडबॉय,डॉक्टर जी, थैंकगॉड,फोन भूत, डबलएक्सएल और भेड़यिा जैसी जैसी कई फिल्में शामिल है। वर्ष 2022 में सफल फिल्मों की शुरुआत संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म आलिया भट्ट की‘गंगूबाई काठियाबाड़ी'से हुयी।

PunjabKesari
 इस फिल्म में आलिया माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी के रोल में नजर आयी। इस फिल्म को हुसैन जैदी की किताब पर तैयार किया गया है। पैसों की लालच में गंगूबाई को बेच दिया गया था, जहां से निकलकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी। गंगूबाई काठियाबाड़ी‘ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की। इसके बाद विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी।‘द कश्मीर फाइल्स'अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभायी थी।‘द कश्मीर फाइल्स'एक ऐसी फिल्म है, जो 1990 के पलायन के दौरान कश्मीरी पंडित समुदाय के दर्द, पीड़ा और संघर्ष को बयां करती है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।     

PunjabKesari
कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी स्टारर ‘भूल भुलैया 2'बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकस्टर साबित हुयी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ की शानदार कमाई की।अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म‘ब्रह्मास्त्र: पाटर् वन शिवा' इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है।‘ब्रह्मास्त्र' एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन ने अहम भूमिका निभायी।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 430 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इस फिल्म को बाद में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी रिलीज किया गया। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी। 

Related News