05 DECFRIDAY2025 8:24:04 PM
Nari

फिल्मों में आने से पहले पायलट थे मुकुल देव, जानिए कैसे फिर कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 May, 2025 03:41 PM
फिल्मों में आने से पहले पायलट थे मुकुल देव, जानिए कैसे फिर कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। 23 मई की रात उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स सदमे में हैं। मुकुल देव ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में शानदार अभिनय किया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक्टर बनने से पहले एक कमर्शियल पायलट थे।

पायलट से एक्टर बनने तक का सफर

मुकुल देव का जन्म 30 नवंबर 1970 को हुआ था। उन्होंने कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ली थी और पायलट बन गए थे। लेकिन उनका दिल हमेशा एक्टिंग की ओर खिंचता था। एक्टिंग का शौक उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ले आया।

एक्टिंग करियर की शुरुआत

मुकुल देव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से की थी। इसके बाद वह दूरदर्शन के कॉमेडी शो 'एक से बढ़कर एक' में नजर आए। इन शोज़ के जरिए उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। टीवी पर अपनी पहचान बनाने के बाद मुकुल ने बड़े पर्दे की ओर रुख किया।

फिल्मों में मुकुल देव का करियर

मुकुल देव ने फिल्म 'दस्तक' (1996) से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया जैसे-

'यमला पगला दीवाना'

'सन ऑफ सरदार'

'आर...राजकुमार'

'जय हो'

उन्होंने फिल्मों में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।

ये भी पढ़ें: सिनेमा जगत में शोक की लहर: मशहूर टीवी अभिनेता मुकुल देव का निधन, फैंस गहरे सदमे में

टीवी पर भी छोड़ी छाप

फिल्मों के अलावा मुकुल देव ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया जैसे-

'कहीं दीया जले कहीं जिया'

'कहानी घर घर की'

वह 'फियर फैक्टर इंडिया - सीजन 1' के होस्ट भी रह चुके हैं।

फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुकुल देव के अचानक निधन की खबर से उनके फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वे एक बेहतरीन कलाकार थे, जिन्होंने मेहनत और लगन से अपने लिए खास जगह बनाई।
 

 

 

Related News