25 APRTHURSDAY2024 11:53:59 PM
Nari

Winter Skin Care: ड्राई स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जरूर लगाएं ये फेस पैक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Oct, 2022 11:53 AM
Winter Skin Care: ड्राई स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जरूर लगाएं ये फेस पैक

सर्दियों ने दस्तक दे दी है और सर्द हवाओं के कारण त्वचा और होठों पर रूखापन आ जाता है, जो साधारण मॉइश्चराइजिंग क्रीम से नहीं जाता। ऐसे में त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। अगर हम बात करें ड्राई स्किन वालों की तो उनके चहरे पर झुर्रियां और झाइंया बहुत जल्दी आती हैं, जिसके कारण समय से पहले ही स्किन बूढ़ी दिखने लगती है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए आप यहां बताए फेस पैक का आजमा सकते हैं। इन फेस पैक्स के नियमित इस्तेमाल से आपको बहुत ही जल्द फरक देखने को मिलेगा और आपकी स्किन बेबी स्किन बन जाएगी। तो आइए देखते हैं कौनसे हैं यो पैक और कैसे बनाए जाते हैं।

PunjabKesari Face Pack For Dry Skin, Dry Skin Face Packs, Dry Skin Remedies, Face Pack Ideas For Dry Skin, Dry skin ke liye gharelu face pack, Reason Of Dry Skin, Remedies For Dry Skin, Skin Care, Packs For Face, Gharelu Tips For Dry Skin

फेस पैक बनाने की सामग्री

स्ट्रॉबेरी, शहद और ओट्स

PunjabKesari Face Pack For Dry Skin, Dry Skin Face Packs, Dry Skin Remedies, Face Pack Ideas For Dry Skin, Dry skin ke liye gharelu face pack, Reason Of Dry Skin, Remedies For Dry Skin, Skin Care, Packs For Face, Gharelu Tips For Dry Skin

ऐसे बनाएं फेस पैक

इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 से 3 स्ट्रॉबेरी को मैश करें। फिर इसमें एक बड़ा चम्मच पिसे हुए ओट्स और आधा बड़ा चम्मच शहद मिला लें, इन सब को मिक्स करने के बाद एक पेस्ट तैयार होगा और 
इसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, जब फेस पैक पूरी तरह से सूख जाए तो इसे पानी और क्लींजर से धो लें। आखिर में मुंह और गर्दन पर अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं। इस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं और फर्क खुद देखें।

PunjabKesari Face Pack For Dry Skin, Dry Skin Face Packs, Dry Skin Remedies, Face Pack Ideas For Dry Skin, Dry skin ke liye gharelu face pack, Reason Of Dry Skin, Remedies For Dry Skin, Skin Care, Packs For Face, Gharelu Tips For Dry Skin

इस तरह करता है ये काम

स्ट्रॉबेरी विटामिन सी का एक प्राकृतिक स्रोत है, जो स्किन को पोषण देने, उसे गहराई से कंडीशन करने और रूखेपन को रोकने का काम करता है। इसके अलावा, फेस पैक में ओटमील के मौजूद होने से रूखी त्वचा को खत्म करने में मदद करता है। स्ट्रॉबेरी और शहद के मॉइस्चराइजिंग गुण इसे ड्राई स्किन का इलाज करने और इसे बेबी जैसी सॉफ्ट बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन हैं। 

फेस पैक बनाने की सामग्री

1 अंडा, 1 टीस्पून जैतून का तेल

PunjabKesari Face Pack For Dry Skin, Dry Skin Face Packs, Dry Skin Remedies, Face Pack Ideas For Dry Skin, Dry skin ke liye gharelu face pack, Reason Of Dry Skin, Remedies For Dry Skin, Skin Care, Packs For Face, Gharelu Tips For Dry Skin

ऐसे बनाएं फेस पैक

सबसे पहले 1 अंडा तोड़ लें, इसे कटोरी में डाल लें। अंडे की जर्दी में पानी और अच्छे फैटी एसिड्स होते हैं, जो स्किन सेल्स में नमी को रोककर चेहरे को सॉफ्ट बनाए रखने का काम करते हैं। अब इस कटोरी में एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल डाल लें, अब इन इग्रिडियंट्स को अच्छी तरह मिलाकर अपने चहरे पर लगाएं।

PunjabKesari Face Pack For Dry Skin, Dry Skin Face Packs, Dry Skin Remedies, Face Pack Ideas For Dry Skin, Dry skin ke liye gharelu face pack, Reason Of Dry Skin, Remedies For Dry Skin, Skin Care, Packs For Face, Gharelu Tips For Dry Skin

इस तरह करता है ये काम

जैतून का तेल एक नैचरल मॉइस्चराइजर है, जिसका काम है ड्रायनेस दूर करना। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन-ई स्किन को रिपेयर करने का काम करता है। ये सभी चीजें ड्राई स्किन के लिए बेहद खास और उपयोगी हैं। इनसे रूखेपन की समस्या तो दूर होती ही है, साथ ही त्वचा में निखार आता है और स्किन ग्लो करने लगती है।

होठों के लिए पैक बनाने की सामग्री

1 बड़ा आलू, 2-3 छोटे चम्मच नींबू

PunjabKesari Face Pack For Dry Skin, Dry Skin Face Packs, Dry Skin Remedies, Face Pack Ideas For Dry Skin, Dry skin ke liye gharelu face pack, Reason Of Dry Skin, Remedies For Dry Skin, Skin Care, Packs For Face, Gharelu Tips For Dry Skin

ऐसे बनाएं पैक

एक बड़े कच्चे आलू का रस मिलाकर उसमें दो से तीन बूंद नींबू का रस मिला लें, जब ये पेस्ट रेडी हो जाए तो इसे होठों के आसपास की काली त्वचा पर लगाएं। साथ ही साथ अगर आपके होठ फटे हैं तो रात को साने से पहले नाभि पर सरसों का तेल लगाकर सो जाएं, इससे फटे होठ सही हो जाएंगे। 

PunjabKesari Face Pack For Dry Skin, Dry Skin Face Packs, Dry Skin Remedies, Face Pack Ideas For Dry Skin, Dry skin ke liye gharelu face pack, Reason Of Dry Skin, Remedies For Dry Skin, Skin Care, Packs For Face, Gharelu Tips For Dry Skin

इस तरह करता है ये काम

जब होठों के आसपास की त्वचा काली दिखने लगती है तो वो बहुत खराब लगती है। इस पैक की मदद से उस एरिया की काली त्वचा को फायदा मिलता है। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से ही कुछ समय बाद स्किन नार्मल होने लगेगी। 

Related News