23 DECMONDAY2024 8:09:44 AM
Nari

'कसौटी जिंदगी' की प्रेरणा ने बयां किया दर्द, कहा-अभी तक नहीं मिले काम के पैसे

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 12 Jun, 2020 02:00 PM
'कसौटी जिंदगी' की प्रेरणा ने बयां किया दर्द, कहा-अभी तक नहीं मिले काम के पैसे

लॉकडाउन के चलते फिल्मों व टीवी सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गई थी, जिसकी वजह से स्टार्स की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा है। हाल में ही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिज ने काम बंद होने की वजह से उनके जीवन में होने वाली दिक्कतों के बारे में खुलकर बात की है। 

मुझे अपने काम के पैसे नहीं मिलेंः एरिका

एरिका ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने काम के पैसे नहीं मिले हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर आप गौर से देखें तो हर कोई शुरुआती कुछ महीनों में पैसों के लिए अटक गया था। मुझे भी मेरे पैसे नही मिले हैं क्योंकि मुझे मेरे पैसे नहीं मिले इसलिए, मैं भी दूसरे के पैसे नहीं दे पा रही हूं। यही स्थिति अन्य सभी के साथ भी है क्योंकि कोई भी पेमेंट देने के लिए पेमेंट प्राप्त नहीं कर रहा है। मुझे भी कुछ लोगों के पेमेंट्स देने हैं लेकिन मेरा पास अब सारे फंड खत्म हो चुके हैं। ऐसा ही सभी प्रोड्यूसर्स के साथ भी हो रहा है। जैसे ही उन्हें पैसे मिल जाएंगे वो हमें दे देंगे।’
PunjabKesari, erica

बता दें कि एरिका कसौटी जिंदगी 2 में प्रेरणा का किरदार निभा रही है, जिसमें उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे है। 

सौम्या टंडन ने भी बयां किया था दर्द

एरिका से पहले भाबीजी घर पर हैं की ‘गोरी मेम’ यानी सौम्या टंडन ने कहा था कि उन्हें अपने काम की पेमेंट नहीं मिली। सौम्या ने कहा था ‘मुझे मेरी पेमेंट मिलने में बहुत ज्यादा देरी हो रही है। ये परिस्थितियां काफी गंभीर हैं हालांकि, मुझे अपने प्रोड्यूसर पर पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि वह जल्द से जल्द मुझे पैसे दे देंगे लेकिन ये सच है कि मुझे भी पेमेंट मिलने में देरी हो रही है।’
PunjabKesari, saumya tandon

प्रोड्यूसर्स को मिली सीरियल्स की शूटिंग करने की इजाजत

अब टीवी स्टार्स जल्द काम पर लौट जाएगे क्योंकि सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। इसी के साथ उन्हें कई सारी शर्तों माननी होगी। जैसे एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।

Related News