22 DECSUNDAY2024 7:28:03 PM
Nari

शाम को छोटी- छोटी भूख के लिए बनाएं Veg Sandwich, स्वाद के साथ सेहत से भी है भरपूर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 Oct, 2023 12:03 PM
शाम को छोटी- छोटी भूख के लिए बनाएं Veg Sandwich, स्वाद के साथ सेहत से भी है भरपूर

शाम को अकसर छोटी- छोटी भूख लगती है। ऐसे में बाजार से अहेल्दी चीजें लेकर खाने से अच्छा है कि घर पर आप हेल्दी सा वेज सैंडविच बना कर खाएं। ये बहुत टेस्टी भी होता है। आइए आपको बताते हैं इसकी आसान सी रेसिपी....

PunjabKesari

सामग्री

ब्रेड- 4 स्लाइस
चीज- 2 स्लाइस
खीरा- 1
टमाटर- 1
प्याज- 1
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
बटर जरूरत के अनुसार

वेज सैंडविच बनाने की विधि

1. वेज सैंडविच बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरा, टमाटर, प्याज सभी को गोलाकार में काट लें।
2. ब्रेड की जो स्लाइस लेकर उनपर मक्खन लगाएं।
3. मक्खन लगे एक ब्रेड पर नमक और काली मिर्च छिड़ककर खीरा टमाटर और प्याज रख दें।
4. 1 चीज स्लाइस रखकर मक्खन लगे, दूसरे स्लाइस पर भी थोड़ा नमक और काली मिर्च छिड़ककर पहले ब्रेड के ऊपर रख दें।
5. तैयार है वेज सैंडविच। टोमेटो केचप के साथ सर्व करें। 

 

PunjabKesari

 

Related News