बहुत से लोग अपनी सुबह की रुटीन हैल्दी रखते हैं ताकि वह सारा दिन एनर्जेटिक रह सकें। डाइट में उन्हीं चीजों का सेवन करते हैं जिससे सारा दिन शरीर को एक नई एनर्जी मिले। अगर आप भी मॉर्निंग में कुछ हैल्दी ड्रिंक पीना चाहते हैं तो ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक बनाकर पी सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स से बना शेक हैल्दी भी होगा और आपको स्वस्थ भी रखेगा। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में...
सामग्री
खजूर - 1/4 कप
काजू - 2-3 टेबलस्पून
अखरोट - 1/4 कप
बादाम - 1/4 कप
सूखे अंजीर - 5-6
दूध - 2 कप
चीनी - 3 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले आप खजूर को काट लें और उसके बीज निकाल लें।
2. इसके बाद एक बाउल में गर्म पानी डालें और उसमें खजूर, अखरोट, बादाम, काजू और सूखे अंजीर डालें।
3. अब बाउल को ढककर 20 मिनट के लिए रख दें। तय समय के बाद छलनी की सहायता से ड्राई फ्रूट्स का पानी निकाल दें।
4. भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स को मिक्सर जार में डालें। जार में दूध और चीनी डालकर ब्लैंड कर लें।
5. ब्लैंड करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद पेस्ट में बाकी बचा हुआ दूध मिलाएं।
6. इसके बाद शेक को अच्छे से ब्लैंड कर लें। शेक बनाने के लिए आप ठंडे दूध का इस्तेमाल करें।
7. तय समय के बाद आप सर्विंग गिलास लें और इसमें ड्राई फ्रूट्स डाल दें।
8. आपका ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक बनकर तैयार है। ड्राई फ्रूट्स के साथ गर्निश करके सर्व करें।