23 DECMONDAY2024 1:55:11 AM
Nari

Corona Virus Effect: दबंग सलमान खान भी गए है डर

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 06 Apr, 2020 11:09 AM
Corona Virus Effect: दबंग सलमान खान भी गए है डर

बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी दरियादिली और बेखौफ अंदाज के लिए भी जाने जाते है। लेकिन पहली बार उन्हें डरा हुआ देखा जा रहा है। उन्होंने यह खुद साझा किया है कि वो बेहद डरे हुए है ,उन्होंने एक वीडियो में सारी बातों का खुलासा किया है। यह वीडियो RJ ALOK द्वारा शेयर की गई है। सलमान खान अपने भाई सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के साथ अपने फॉर्म हाउस पर है। आइए आपको उनकी इस वीडियो की एक झलक दिखातें है। 

उन्होंने कहा कि 'हम तीन हफ्ते से इस फार्म हाउस में है। हम दोनों ने अपने डैड को नहीं देखा है। हम डरे हुए है। एक डायलॉग था कि जो डर गया समझो मर गया। क्योंकि हम तो डर गया है। बड़े ही बहादुरी से कह रहे है कि हम डर गए है।  देखिए वो फिल्म का डायलॉग बिलकुल गलत है क्योंकि जो अब डर गया वो मानों बच गया। सलमान इस वीडियो में एक ही संदेश देने की कोशिश कर रहे है और वो है कि 'स्टे होम, स्टे सेफ।'

Related News