17 JULTHURSDAY2025 12:12:11 PM
Nari

बिना इजाजत के रिलीज हुई Sidhu Moose Wala की हत्‍या पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री, नाराज हुए पिता

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Jun, 2025 03:57 PM
बिना इजाजत के रिलीज हुई Sidhu Moose Wala की हत्‍या पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री, नाराज हुए पिता

नारी डेस्क:  लोकप्रिय पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, की हत्या पर केंद्रित दो भागों वाली डॉक्यूमेंट्री 11 जून को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस द्वारा जारी की गई। यह रिलीज मूसेवाला की जयंती के अवसर पर हुई, जबकि उनके पिता ने पंजाब के मानसा कोर्ट में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट इस याचिका पर 12 जून को सुनवाई करने वाला है।

PunjabKesari
मूसेवाला के परिवार की आपत्तियों और शिकायतों के बावजूद, बीबीसी ने दो-भाग की डॉक्यूमेंट्री प्रकाशित की। फिल्म में मूसेवाला के कुछ पुराने दोस्तों, पत्रकारों और पंजाब और दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साक्षात्कार शामिल हैं। इसमें गैंगस्टर गोल्डी बरार का एक ऑडियो साक्षात्कार भी शामिल है, जिस पर 29 मई, 2022 को मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूस वाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। बीबीसी ने बुधवार शाम को मुंबई के एक सिनेमा हॉल में डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना बनाई थी। हालांकि, विवाद के बाद, इसने फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करने का विकल्प चुना।

PunjabKesari
डॉक्यूमेंट्री का पहला एपिसोड, जिसका शीर्षक 'द किलिंग कॉल' है, मूसेवाला के शुरुआती जीवन, उनकी प्रसिद्धि की यात्रा और उनके इर्द-गिर्द रहे विवादों को दर्शाता है। दूसरे एपिसोड में उनकी हत्या से पहले और बाद की घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई हैयूट्यूब वीडियो के विवरण में बीबीसी ने लिखा- “29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या किराए के बंदूकधारियों ने की थी, जिन्होंने उनकी कार का पीछा किया, विंडशील्ड के माध्यम से उन्हें गोली मारी और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया। इसके बाद, गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सार्वजनिक रूप से हत्या की जिम्मेदारी ली। लेकिन लगभग तीन साल बाद भी किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है, मकसद स्पष्ट नहीं है और बरार अभी भी फरार है”। 

PunjabKesari
इसमें आगे लिखा गया- “बीबीसी आई इन्वेस्टिगेशन ने सिद्धू के करीबी लोगों से बात की है, ग्रामीण पंजाब से वैश्विक स्टारडम तक उनके उदय का पता लगाया है, जांच की है कि वह भारत के सबसे खतरनाक आपराधिक नेटवर्क में से एक के साथ कैसे उलझे और पूछा कि उन्हें क्यों निशाना बनाया गया।”इंडिया टुडे से बात करते हुए, गायक के पिता ने पुष्टि की कि "हमने डॉक्यूमेंट्री पर आपत्ति जताई है और इसे हमारी सहमति के बिना रिलीज़ किया गया है। हमने इस मामले को मानसा कोर्ट में ले जाया है, लेकिन जल्द ही इस पर हाई कोर्ट का रुख करेंगे।"

Related News