18 APRTHURSDAY2024 12:46:35 PM
Nari

पार्लर जाने की नहीं पढ़ेगी जरुरत, घर पर करें इन 4 Steps के साथ फेशियल

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Jun, 2022 11:52 AM
पार्लर जाने की नहीं पढ़ेगी जरुरत, घर पर करें इन 4 Steps के साथ फेशियल

हर महिला सुंदर और जवां दिखना चाहती है। इसके लिए त्वचा पर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं। पार्लर जाकर चेहरे की ग्लो बनाए रखने के लिए फेशियल भी करवाती हैं। परंतु कई फेशियल आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। आप घर में मौजूद दूध के साथ ही चेहरे पर फेशियल कर सकती हैं। दूध में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह चेहरे के दाग-धब्बे, झूर्रियां जैसे समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप चेहरे पर दूध से फेशियल कैसे कर सकती हैं... 

PunjabKesari

क्लींजिंग 

किसी भी फेशियल का पहला स्टेप क्लींजिंग ही होता है। क्लींजिंग से आपकी त्वचा साफ की जाती है। आप घर में फेशियल कर रही हैं तो सबसे पहले त्वचा की सफाई करें। 

PunjabKesari

कैसे करें 

. सबसे पहले आप कटोरी में कच्चा दूध लें। 
. फिर उसे अपने चेहरे पर लगाएं। 
. हल्के हाथों के साथ अपने चेहरे की मसाज करें। 
. मसाज करने के बाद 10-15 मिनट इसे चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें। 
. जैसे ही यह चेहरे पर सूख जाए तो चेहरा सादे पानी से धो लें। 

 स्क्रबिंग 

दूसरा स्टेप होता है स्क्रबिंग। स्क्रबिंग करने से आपके चेहरे के डेड सेल्स बहुत ही अच्छे से निकल जाते हैं। आपकी त्वचा भी चमकदार बनेगी।

PunjabKesari

कैसे करें 

. स्क्रबिंग करने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच कॉफी मिलाएं। 
. फिर दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. तैयार किए गए स्क्रब को चेहरे पर लगाएं। 
. हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। 
. 5 मिनट तक आप इसे त्वचा पर ही रहने दें। 
. फिर चेहरा सादे पानी से धो लें। 

मसाज 

फेशियल का तीसरा स्टेप होता है मसाज। चेहरे की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है। त्वचा के सेल्स भी अच्छे से काम करते हैं। मसाज आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करने में भी मदद करती है।  

PunjabKesari

कैसे करें

. आप दो चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद कटोरी में डालें। 
. दोनों चीजों से पेस्ट तैयार कर लें। 
. फिर पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 
. 20 मिनट के लिए आप पेस्ट की चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते रहें। 
. फिर 10 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

 फेस पैक 

फेशियल का चौथा और आखिरी स्टेप होता है फेस पैक। फैस पैक आपकी त्वचा को टाइट करने में मदद करता है। 

PunjabKesari

कैसे करें 

. फेस पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच कच्चा दूध और थोड़ा सा पपीता मैश करके डालें। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। 
. पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाएं। 
. फिर चेहरा सादे पानी से धो लें। 


 

Related News