21 DECSUNDAY2025 8:25:18 PM
Nari

बच्चों को होमवर्क करवाने में होती है प्रॉब्लम्स तो आपके काम आएंगे ये ट्रिक्स

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 24 Dec, 2019 10:59 AM
बच्चों को होमवर्क करवाने में होती है प्रॉब्लम्स तो आपके काम आएंगे ये ट्रिक्स

स्कूल से आकर या छुट्टियों में होमवर्क करना बच्चों के लिए किसी टैंशन से कम नहीं होता और उस पर माता बच्चों पर पढ़ाई के लिए अलग से प्रैशर डालते रहते है। जिससे कि बच्चों का मन पढ़ाई-लिखाई और होमवर्क से हटने लगता है। ऐसे में बच्चे स्कूल जाने और होमवर्क करने से कतराने लगते हैं, परंतु यदि आप चाहें, तो बच्चों की पढ़ाई को इंट्रैस्टिंग बनाकर होमवर्क होमवर्क प्रैशर को हैंडल कर सकते हैं। 

 

बच्चों को समझाएं होमवर्क की जरुरत 

- बच्चों को बताएं कि रैगुलर होमवर्क उनकी पढ़ाई में उनकी मदद करता है। उन्हें उस दिन कक्षा में पढ़ा हुआ अच्छी तरह से याद हो जाता है। 

- यदि बच्चा होमवर्क करने में हर रोज आनाकानी करता है, तो बच्चे से बात कर कारण का पता लगाएं और फिर आप उसकी क्लास टीचर या स्कूल काउंसलर की मदद ले सकती है। 

- बच्चों को पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती रहें और उनके होमवर्क के लिए एक निश्चित समय निर्धारित कर लें, चाहें आप वर्किंग मदर ही क्यों न हों। जब वह होमवर्क करे तो उसके आस-पास ही रहें ताकि कुछ समझ में न आने पर वह आपसे पूछ सके। 

PunjabKesari,nari

- यदि माता-पिता बचपन से ही अनुशासनात्मक व्यवहार अपनाएं तो बच्चे शुरु से ही होमवर्क को समय पर पूरा करना सीख सकते हैं।

- होमवर्क करने से पहले चैक करें कि किस सब्जैक्ट में क्या-क्यो होमवर्क मिल है, फिर हर सब्जैक्ट को कितना समय देना है उसे निर्धारित करें। 

- आप बच्चे को मैथ्स और साइंस के होमवर्क और प्रोजैक्ट्स में मदद भी कर सकती हैं। 

सही माहौल भी है जरुरी 

- बच्चों का होमवर्क करने के लिए शांत और सही जगह चुनें। 

- होमवर्क करने के लिए घर का सहज और खुशनुमा माहौल जरुरी है।

- इस बात का ध्यान रखें कि जब वह होमवर्क करे, उसे समय टीवी, रेडियो और खेलि आदि का शोर न हो और पूरी रोशनी भी होनी चाहिए। 

 

PunjabKesari,nari

 

मैनेजमेंट को महत्व दें 

- होमवर्क पूरा करने के लिए जो समय फिक्स किया है, बच्चा उससे 10 मिनट पहले अपने स्टडी टेबल पर पहुंच कर सारी चीजें व्यवस्थित कर ले। 

- किसी भी काम को कल के लिए बिल्कुल भी न टालें।

- होमवर्क करते समय बच्चों को हर एक घंटे के बाद 10 से 15 मिनट का ब्रेक जरुर दें। 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News