22 DECSUNDAY2024 9:18:25 PM
Nari

इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो लगाएं घर का बना Sheet Mask, तुरंत आएगा निखार

  • Edited By Anil Sharma,
  • Updated: 27 Aug, 2021 12:12 PM
इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो लगाएं घर का बना Sheet Mask, तुरंत आएगा निखार

डल और बेजान चेहरे में तुरंत निखार लाने के लिए इन दिनों शीट मास्क (Sheet Mask) काफी ट्रेंड में है। शीट मास्क त्वचा को तुंरत विटामिन और नमी देता है, जिससे स्किन ना सिर्फ ग्लो करती हैं बल्कि कई समस्याओं से भी बची रहती हैं। हालांकि मार्केट में मिलने वाले शीट मास्क काफी महंगे होते हैं। ऐसे में आप घर पर ही DIY शीट मास्क बनाकर लगा सकते हैं जो सस्ते के साथ ज्यादा असरदार व सुरक्षित होंगे। साथ ही इससे कुछ ही मिनटों में चेहरे पर इंस्टेट ग्लो दिखेगा।

खीरे की शीट मास्क

1 खीरे के रस में कॉटन फेशियल मास्क शीट भिगोकर 30 मिनट फ्रिज में रख दें। इसके 20 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद पानी से साफ कर लें। फिर चेहरे पर सीरम या मॉइश्चराइजर लगा लें।

PunjabKesari

एलोवेरा शीट मास्क

3 चम्मच एलोवेरा जेल व  2 चम्मच गुलाबजल में शीट मास्क भिगोकर 15 मिनट फ्रिज में रखें। इसे 20 मिनट तक लगाने के बाद चेहरा पानी से धो लें। फिर मॉइश्चराइजर अप्लाई कर लें।

ग्रीन टी शीट मास्क

ग्रीन टी बैग्स को 20 मिनट गर्म पानी में भिगोएं। इसे ठंडा करके नींबू का रस मिलाएं और फिर उसमें शीट मास्क भिगोएं। इसे 20 मिनट लगाएं और फिर मास्क निकालकर चेहरा धो लें। इसके बाद सीरम या मॉइश्चराइजर लगाएं।

PunjabKesari

तरबूज शीट मास्क

शीट मास्क पर 2 चम्मच तरबूज का जूस और एलोवेरा जेल पेस्ट लगाकर 15 मिनट फ्रिज में रखें।  इसे लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरा पानी से साफ कर लें। इसके बाद लोशन या मॉइश्चराइजर क्रीम लगा लें।

कैमोमाइल शीट मास्क

1 कप पानी को उबालकर उसमें 1 बड़ा चम्मच सूखे कैमोमाइल फूल व 2-3 बूंदें लैंवेंडर तेल मिलाएं। ठंडे करके इसमें शीट मास्क भिगोएं और फिर 10 मिनट फ्रिज में रख दें। इसे 15 मिनट लगाने के बाद चेहरा ताजे पानी से धो लें।

PunjabKesari

Related News