23 DECMONDAY2024 7:43:44 AM
Nari

DIY: घर पर आइशैडो से 10 मिनट में बनाएं नेल पॉलिश

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 31 Mar, 2020 12:29 PM
DIY: घर पर आइशैडो से 10 मिनट में बनाएं नेल पॉलिश

फैशन के दौर के चलते आज कल की लड़कियां एकदम परफेक्ट दिखना चाहती हैं। ऐसे में वे अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग मेकअप करना पसंद हैं। मगर बात अगर नेल पॉलिश की करें तो कभी- कभी ड्रेस या मेकअप के साथ मैचिंग नहीं मिल पाती है। ऐसे में निराश होने की जगह आप इसे आइशैडो की मदद से घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते इसे बनाने का तरीका...

आवश्यक सामग्रीः

क्लियर (ट्रांसपेरेंट) नेल पॉलिश- 1बॉटल
आइशैडो- 4 ग्राम
चिकना पेपर- 1-2 इंच
टूथपिक- 1

PunjabKesari

विधिः

. सबसे पहले क्लियर नेल पॉलिश में से 1/4 नेल पॉलिश निकाल दें।
. अब अपने मनचाहे रंग का आइशैडो चुनें और उसे बारीक पीस लें।
. आप चाहें तो इसका पाउडर बनाने के लिए स्पैचुला की मदद ले सकती है।
. अब पेपर को को की शेप देते हुए घुमाएं।

PunjabKesari
. कोन को नेल पॉलिश की बॉटल पर रखें और आइशैडो के पाउडर को उसमें डालें।
. अब उसे टूथपिक की मदद से मिक्स करें। इसके साथ ही कैन और बॉटल पर चिपका आइशैडो भी उतार लें।
. सारा आइशैडो बॉटल में डालने के बाद उसे जोर से बंद कर दें।
. क्लियर नेल पॉलिश की बॉटल को तब तक हिलाते जाए जब तक सारा आइशैडो उसमें मिक्स न हो जाए।

PunjabKesari

आपकी मनपसंद कलर की नेल पॉलिश बनकर तैयार हैं। इसके साथ ही बाकी कलर की भी नेल पॉलिश बना लें। आप इसे अपने नाखूनों पर सीधे ही या नेल आर्ट कर और भी खूबसूरत बना सकती है।

Related News