23 DECMONDAY2024 3:05:40 AM
Nari

दिवाली पूजा की थाली को यूं सजाएं

  • Edited By neetu,
  • Updated: 07 Nov, 2020 02:02 PM
दिवाली पूजा की थाली को यूं सजाएं

हिंदूओं का पावन त्योहार दिवाली को लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। लोग अपने घरों की सफाई कई दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं। साथ ही घर को फूलों, तोरण, इलेक्ट्रिकल लाइट्स, रंगोली के साथ सजाते हैं। रात को प्रथम पूजनीय गणेश जी और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसे में लोग पूजा की थाली को भी अलग तरीके से सजाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी पूजा की थाली को सजाना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं। ऐसे में इन तस्वीरों को देखकर आप अपनी पूजा की थाली अपने मनपसंद तरीके से खुद तैयार कर सकते हैं। 

PunjabKesari

आप थाली को रंग-बिरंगे गोटे के साथ सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

आटे से दीपक बनाने के साथ उससे फूल बनाकर फिर कलर करके थाली को सजाएं। इसके साथ स्टोन भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

ऐसी थाली सजाने के लिए आटे से छोटे-छोटे फूल बनाकर थाली पर लगाएं। फिर एक बड़ा-सा फूल थाली के बिल्कुल सेंटर में रखें। 

PunjabKesari

इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसी थाली सजाने के लिए स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

थाली पर डिजाइन बना कर उसपर छोटे-छोटे शीशे चिपकाएं। फिर चावल को अलग-अलग रंग करके उसमें भरें। 

PunjabKesari

कपड़े व लैस से भी थाली सजी अच्छी लगेगी। 

PunjabKesari

थाली पर गोटा लैस से भी सजाया जा सकता है। आप चाहे तो थाली से मैचिंग करने के लिए दीयों को भी पेंट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

पूरी थाली को रंग-बिरंगे कपड़े व गोटा से भी अच्छे से सजाया जा सकता है। आप थाली को सजाकर उसमें देवी लक्ष्मी और गणपति देव की मूर्ति भी रख सकते हैं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

Related News