22 DECSUNDAY2024 6:08:58 PM
Nari

यह 5 चीजें हैं दीपिका कक्कड़ के खूबसूरत और शाइनी बालों का राज

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Aug, 2020 10:45 AM
यह 5 चीजें हैं दीपिका कक्कड़ के खूबसूरत और शाइनी बालों का राज

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती है साथ ही वह आज कल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। दीपिका पहले जहां इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए वीडियोज शेयर करती थीं वहीं अब दीपिका ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसमें वह अपने फैंस के लिए हर बार कोई न कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों दीपिका ने फैंस को राखी बनानी बताई था वहीं अब दीपिका ने अपने घने और खूबसूरत बालों का राज बताते हुए यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर की है। 

PunjabKesari

शेयर की गई वीडियो में दीपिका बता रही हैं कि वह अपने बालों पर क्या लगाती हैं तो अगर आप भी अपने बालों पर दीपिका के बालों जैसी शाइन चाहती हैं तो आप भी घर पर इस हेयर ऑयल को ट्राइ कर सकती हैं। 

तो चलिए आपको बताते हैं तेल बनाने की विधि

इसके लिए आपको चाहिए

- कैस्टर ऑयल
- नारियल का तेल 
- मेथी दाना पाउडर 
- कलौंजी का तेल
-  रोजमेरी ऑयल 

इसके अलावा दीपिका ने वीडियो में यलांग यलांग ( Ylang Ylang) ऑयल का इस्तेमाल किया है और अगर आप के पास यह तेल नहीं है तो आप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

PunjabKesari

कैसे बनाएं तेल 

इस तेल को बनाने के लिए आप बस इन सब चीजों को एक साथ मिक्स कर लें औैर फिर अपने बालों पर लगा लें। अगर आप अपने बालों में जल्दी ही रिजल्ट देखना चाहती हैं तो इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह उठ कर आप हेड वॉश कर लें। 

तेल को बालों पर लगाने के फायदे 

1. बालों की अच्छी ग्रोथ होगी। 
2. बालों का झड़ना होगा कम।
3. गंजेपन की शिकायत होगी दूर। 
4. बाल होगें शाइनी।

PunjabKesari
5. बाल होगें नेचुरली स्‍ट्रॉन्‍ग।
6. बालों का रूखापन होगा दूर। 

 तो इस तरह आप इन आसान सी चीजों से घर पर ही तेल बना सकती है जिसके आपके बालों को लाजवाब फायदे मिलेंगे। 

Related News