05 DECFRIDAY2025 8:31:16 PM
Nari

दिमागी बीमारी से जूझ रहे हैं बिल गेट्स, बेटी ने किया खुलासा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 May, 2025 05:26 PM
दिमागी बीमारी से जूझ रहे हैं बिल गेट्स, बेटी ने किया खुलासा

नारी डेस्क:  माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाने वाले बिल गेट्स एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं, जिसका नाम है एस्पर्जर सिंड्रोम (Asperger’s Syndrome)। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी फोएबी गेट्स ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान किया।

फोएबी ने बताया कि उनके पिता को यह समस्या बचपन से है और वे इस चुनौती से लंबे समय से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं, बिल गेट्स ने भी अपनी किताबों में इस बारे में ज़िक्र किया है कि उन्हें सामाजिक तौर पर बातचीत करने, दूसरों की बातें समझने और भावनाओं को पहचानने में मुश्किल होती थी।

क्या होता है एस्पर्जर सिंड्रोम?

एस्पर्जर सिंड्रोम, दरअसल ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) का एक रूप है। इसे "हाई फंक्शनिंग ऑटिज्म" भी कहा जाता है। यह बीमारी मस्तिष्क के उस हिस्से को प्रभावित करती है, जो सोचने, सामाजिक व्यवहार और संवाद (कम्युनिकेशन) को नियंत्रित करता है। इस स्थिति से पीड़ित व्यक्ति को आमतौर पर दूसरों के साथ मेलजोल करने, बातचीत करने और सामाजिक स्थितियों को समझने में कठिनाई होती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

एस्पर्जर सिंड्रोम के प्रमुख लक्षण

एस्पर्जर सिंड्रोम के लक्षण व्यक्ति के व्यवहार और बातचीत में साफ दिखाई देते हैं। इनमें शामिल हैं-

लोगों से आई कॉन्टैक्ट न करना

अकेले रहना पसंद करना

एक ही गतिविधि या विषय पर बार-बार फोकस करना

किसी भी तरह का रूटीन चेंज न पसंद करना

बातचीत के दौरान अजीब हाव-भाव या आवाज़ की टोन

खुद से बात करना या एक ही बात को बार-बार दोहराना

बिल गेट्स भी अपनी किताबों में यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें दूसरों से आंख मिलाकर बात करने या भावनाओं को ठीक से पहचानने में परेशानी होती थी।

इस बीमारी का इलाज क्या है?

फिलहाल एस्पर्जर सिंड्रोम का कोई पक्का इलाज नहीं है, लेकिन इससे प्रभावित लोग पूरी तरह सामान्य और सफल जीवन जी सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, इस स्थिति में निम्नलिखित उपाय मदद कर सकते हैं-

ये भी पढ़ें: रात को सोने से 3-4 घंटे पहले क्यों कर लेना चाहिए डिनर? जानिए इसके 5 जबरदस्त फायदे!

बिहैवियरल थेरेपी (Behavioral Therapy)

सोशल स्किल्स ट्रेनिंग (Social Skills Training)

ज़रूरत पड़ने पर मेडिकेशन (दवाएं)

इन उपायों से व्यक्ति की संवाद क्षमता, सामाजिक व्यवहार और दिनचर्या को बेहतर किया जा सकता है।

एस्पर्जर सिंड्रोम होने के कारण क्या हैं?

इस बीमारी के पीछे सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह जेनेटिक यानी आनुवांशिक हो सकता है। इसके अलावा- गर्भावस्था के दौरान किसी प्रकार का इंफेक्शन या संक्रमण बच्चे के दिमाग का विकास सही ढंग से न होना जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

क्या बिल गेट्स की स्थिति चिंता की बात है?

हालांकि यह न्यूरोलॉजिकल कंडीशन उनके जीवन का हिस्सा रही है, लेकिन बिल गेट्स ने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। उन्होंने न सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी खड़ी की, बल्कि दुनियाभर में शिक्षा, स्वास्थ्य और रिसर्च के लिए काम कर रहे हैं। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि यह बीमारी जिंदगी में रुकावट नहीं बन सकती, अगर समय पर इलाज और सपोर्ट मिल जाए।   

 

Related News