07 OCTMONDAY2024 3:55:21 PM
Nari

Cannes 2021: बेला हदीद के लंग्स नेकलेस ने लूटी लाइम लाइट, डीप कट ड्रैस में दिखाए जलवे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Jul, 2021 02:44 PM
Cannes 2021: बेला हदीद के लंग्स नेकलेस ने लूटी लाइम लाइट, डीप कट ड्रैस में दिखाए जलवे

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रद्द होने के बाद इस साल 74वें कान्स फिल्म फेस्टिवल जोरों पर चल रहा है। अब तक कई लोकप्रिय सितारों ने रेड कार्पेट पर कदम रखा तो वहीं, हॉलीवुड हसीनाओं ने एक से बढ़कर एक ड्रैस पहन अपनी अदाओं का जादू चलाया। मगर, सुपरमॉडल इसाबेला खैर हदीदी (Isabella Khair Hadid) यानि बेला हदीद का लुक उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब वो रेड कार्पेट पर अजीबो-गरीब ड्रैस पहनकर पहुंच गई।

PunjabKesari

बेला हदीद ने एक बार फिर अपने ऑफबीट रेड कार्पेट लुक से सबका ध्यान खींचा। दरअसल, बेला हदीद कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी ब्रेस्ट को शोऑफ करती दिखाई दी। उन्होंने एक गहरी कट वाली शिआपरेली और विंटेज जीन पॉल गॉल्टियर कॉलम गाउन पहना था, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

PunjabKesari

24 साल की बेला ने एक रिस्क ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी, जिसे डैनियल रोज़बेरी द्वारा डिज़ाइन किया गया था। शियापरेली लंबी बाजू की पोशाक, वास्तव में कम कट नेकलाइन के साथ थी जिसके साथ उन्होंने पेड़ या फेफड़ों के आकार वाला नेकलेस पहना हुआ था जिसने अस्थायी रूप से उनके स्तनों को ढक दिया।

PunjabKesari

इसे देखने पर ऐसा लग रहा है कि बेला ने उसके नीचे कुछ नहीं पहना जबकि ऐसा नहीं है। मगर, बता दें कि यह सिर्फ एक ऑप्टिकल भ्रम था। उनका यह लुक वाकई यूनिक था, जिसने पूरी लाइमलाइट लूट ली। ओवरऑल लुक की बात करें तो बेला ने फैशनेबल हाई बन, एम्बेलिश्ड पंप्स, राइनस्टोन इयररिंग्स और मैचिंग रिंग के साथ लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

हालांकि इससे पहले भी बेला व्हाइट कलर के गाउन में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं, जिसके साथ ब्लैक कलर की चौकर के साथ लॉन्ग टेल थी। इसके साथ उन्होंने कानों में डायमंद ईयररिंग्स और हाथों में रिंग्स पहनी हुई थी।

PunjabKesari

हेयर स्टाइल की बात करें तो इसके साथ भी उन्होंने हाई बन बनाकर मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंपलीट किया।

PunjabKesari

Related News