17 JANFRIDAY2025 3:32:09 AM
Nari

Dia Mirza Birthday : 'रहना है तेरे दिल में' से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत, फिर आए कई उतार-चढ़ाव!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 09 Dec, 2024 12:38 PM
Dia Mirza Birthday : 'रहना है तेरे दिल में' से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत, फिर आए कई उतार-चढ़ाव!

नारी डेस्क: दीया मिर्ज़ा आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया मिर्ज़ा ने बॉलीवुड में अपनी यात्रा की शुरुआत 2001 में आई फिल्म "रहना है तेरे दिल में" से की थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था और वे लोगों की पसंदीदा बन गईं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं पा सकी, लेकिन जब यह फिल्म टीवी पर आई तो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। यही कारण था कि वह एक नेशनल क्रश बन गईं। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं और रोमांटिक फिल्म की लिस्ट में यह एक क्लासिक बन चुकी है।

दीया का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता फ्रैंक हैंडरिच जर्मन थे और उनकी मां दीपा बंगाली हैं। दीया ने अपनी मां और पिता के अलग होने के बाद अपनी सौतेली पिता अहमद मिर्ज़ा से भी संबंध बनाए और अपना सरनेम मिर्ज़ा लिया। 2004 में उनके पिता का निधन हो गया, जो उनके जीवन का एक दुखद पल था।

फिल्मी करियर

दीया मिर्ज़ा की फिल्मी करियर की शुरुआत भले ही शानदार रही हो, लेकिन बाद में उन्हें कई फिल्मों में असफलता का सामना करना पड़ा। "रहना है तेरे दिल में" के बाद उन्होंने 'अलग', 'दम', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'तुमसा नहीं देखा', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'सलाम मुंबई' जैसी फिल्में कीं। हालांकि इन फिल्मों से उन्हें खास पहचान नहीं मिली, लेकिन दर्शकों के दिल में उनकी एक खास जगह बन गई थी।

इसके बाद दीया मिर्ज़ा कुछ समय तक अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त रहीं और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं। लेकिन 2018 में फिल्म 'संजू' में नजर आईं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इसके बाद दीया मिर्ज़ा ने 2020 में फिल्म 'थप्पड़' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो समीक्षकों से बहुत सराही गई। 2023 में उन्होंने फिल्म 'धक-धक' में भी अभिनय किया। इसके साथ ही, दीया मिर्ज़ा अब वेब शो में भी नजर आने लगी हैं और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं।

निजी जीवन

दीया मिर्ज़ा ने 2014 में साहिल सांगा से शादी की थी, लेकिन पांच साल बाद उनका तलाक हो गया। इसके बाद, 2021 में उन्होंने वैभव रेखी से शादी की और 2021 में उनके घर एक प्यारे से बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम अव्यान आजाद रेखी है। दीया मिर्ज़ा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था।

समग्र जीवन और सफलता

दीया मिर्ज़ा ने अपनी फिल्मी यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वह लगातार अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी ने यह साबित कर दिया कि धैर्य और मेहनत से कोई भी मुश्किलें आसान हो सकती हैं। वे अब फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी भाग ले रही हैं और अपने बेटे के साथ अपने जीवन का भरपूर आनंद ले रही हैं।



 

Related News