11 DECWEDNESDAY2024 12:10:46 PM
Nari

डिजाइनर अमित अग्रवाल ने पेश की नई कलैक्शन, कम्फर्टेबल के साथ रिजनेबल प्राइज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Aug, 2021 05:25 PM
डिजाइनर अमित अग्रवाल ने पेश की नई कलैक्शन, कम्फर्टेबल के साथ रिजनेबल प्राइज

फेस्टिवल सीजन चल रहा है। ज्यादातर लोग फेस्टिवल के मौके पर ऐसे ड्रैसेज ढूंढते हैं, जो स्टाइलिश व आरामदायक हो। ऐसे में मशहूर डिजाइनर अमित अग्रवाल ने एक नई प्रीट कलैक्शन "Catalyst" लॉन्च की है, जो इस मौसम में आपको कम्फर्टेबल और कूल लुक देगी।

PunjabKesari

उनकी यह कलैक्शन अदिति सिंह (पोल डांसर), इशिका मदान (विजुअल आर्टिस्ट), ईशान भारत (एरियल डांसर और विजुअल आर्टिस्ट), आयुषी त्यागी (टेक्सटाइल डिजाइनर और मॉडल), तारिणी सेठी (कलाकार, मूर्तिकार), ज्योति एन ब्यूरेट (फुटबॉल खिलाड़ी), मुक्ता सिंह (पेंटर), और अनुष्का डेविड (मॉडल) जैसी हस्तियों से इंस्पायर्ड है।

PunjabKesari

उन्होंने शिफॉन, लिनन और साटन के प्रत्येक कपड़े को सर्कल, वर्ग या त्रिकोण आकार में काटकर आउटफिट्स तैयार किए हैं। उनकी इस कलेक्शन में जंपसूट्स, केप, जैकेट, स्कर्ट और ड्रेसेस से लेकर 22 अलग-अलग स्टाइल शामिल हैं।

PunjabKesari

उनके यह आउटफिट्स सिग्नेचर मेटैलिक पॉलिमर पर स्ट्रक्चर्ड डिटेलिंग, जटिल हैंडवीविंग और ग्रेडिएंट प्रिंटिंग को प्रदर्शित करते हैं। आपको यह आउटफिट्स सेज, मॉस, ऑलिव, फॉरेस्ट ग्रीन, इंक ब्लू, प्लम, आइस ग्रे, पेवर, चारकोल मिट्टी और कई लेटेस्ट कलर्स में मिल जाएंगे, जिनकी कीमत करीब 19,500 से शुरू है।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News