10 JANSATURDAY2026 11:42:48 AM
Nari

क्या बोल्ड सीन्स की वजह से Deepika Padukone ने छोड़ी प्रभास की फिल्म 'Spirit'? सामने आई ये बड़ी वजह

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 27 May, 2025 11:44 AM
क्या बोल्ड सीन्स की वजह से Deepika Padukone ने छोड़ी प्रभास की फिल्म 'Spirit'? सामने आई ये बड़ी वजह

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपनी किसी नई फिल्म की घोषणा को लेकर नहीं बल्कि एक बड़ी फिल्म से बाहर होने के कारण सुर्खियों में हैं। संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म 'स्प्रिट' से दीपिका ने खुद को अलग कर लिया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास नजर आने वाले थे। लेकिन अब खबर है कि दीपिका की जगह इस फिल्म में ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी को लीड रोल में लिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर दीपिका ने यह फिल्म क्यों छोड़ी और अब आगे फिल्म में क्या बदलाव होने वाले हैं।

क्या बोल्ड सीन्स बनी दीपिका के बाहर होने की वजह?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्प्रिट’ एक कॉप ड्रामा फिल्म है जिसमें बोल्ड सीन्स और हिंसक एक्शन सीन भी शामिल हैं। फिल्म का ट्रीटमेंट पारंपरिक कमर्शियल तेलुगु फिल्मों से थोड़ा अलग बताया जा रहा है। दीपिका को फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बोल्ड और इंटेंस सीन्स को लेकर आपत्ति थी। उन्होंने इन सीन्स को करने से मना कर दिया और फिल्म से खुद को अलग करने का फैसला लिया। दीपिका का मानना था कि ये दृश्य उनकी कंफर्ट ज़ोन से बाहर हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: Kishore Kumar घर में रखते थे असली खोपड़ियां और हड्डी, लोग कहते थे ‘सनकी’, बेटे अमित ने खोला राज

अब प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी की जोड़ी

दीपिका के हटने के बाद फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक ऐसी अभिनेत्री की तलाश में थे जो इस तरह के बोल्ड और हिंसक सीन्स के लिए तैयार हो। ऐसे में तृप्ति डिमरी का नाम सामने आया। तृप्ति डिमरी इससे पहले फिल्म ‘एनिमल’ में अपने बोल्ड रोल को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने इन सीन्स को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई और फिल्म के लिए हां कर दी। निर्देशक वांगा ने उन्हें आश्वासन भी दिया कि इन दृश्यों की शूटिंग पूरी तरह प्रोफेशनल और सुरक्षित माहौल में की जाएगी।

PunjabKesari

क्या फीस बनी विवाद की वजह?

दीपिका के फिल्म छोड़ने के पीछे एक और वजह बताई जा रही है फीस को लेकर असहमति। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये की मांग की थी। मेकर्स इस भारी-भरकम फीस को लेकर थोड़ा असहज थे और ऐसा माना जा रहा है कि इसी कारण दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी। हालांकि, इस मामले में अभी तक दीपिका या फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

तृप्ति के जुड़ने पर वांगा और एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया

जहां दीपिका के फिल्म से हटने की खबरें अब भी अनौपचारिक बनी हुई हैं, वहीं तृप्ति डिमरी के फिल्म में शामिल होने की पुष्टि अब आधिकारिक तौर पर की जा चुकी है। फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और तृप्ति डिमरी दोनों ने इस बात पर बयान जारी कर यह जानकारी दी है कि अब तृप्ति ही फिल्म की नई लीड एक्ट्रेस होंगी।

Related News