22 NOVFRIDAY2024 1:21:51 PM
Nari

दीपिका सिंह की मां को मिला अस्पताल में बेड, दिल्ली सरकार का किया शूक्रिया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Jun, 2020 10:37 AM
दीपिका सिंह की मां को मिला अस्पताल में बेड, दिल्ली सरकार का किया शूक्रिया

बीते दिनों टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' की एकट्रेस दीपिका सिंह की मां कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी। लेकिन उनकी मां को अस्पताल में बेड नहीं मिला। जिसके बाद दीपिका ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई थी। वहीं अब एक्ट्रेस की मां को आखिरकार अस्पताल में बेड मिल गया है। इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने दी है।

Deepika Singh completes eight years in the television industry

दिल्ली सरकार का किया शुक्रिया

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिल्ली सरकार का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय का शुक्रिया। उन्होंने मेरे वीडियो और ट्वीट का जल्द से जल्द जवाब दिया और आखिरकार मेरी मां को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दाखिला मिल गया। मैं आशा करती हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएंगी।'

 

वीडियो शेयर कर मांगी थी मदद

बता दें कुछ दिन पहले दीपिका सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद मांगते हुए कहा था, "लेडी हार्डिंग अस्पताल में 4-5 दिन पहले मेरी मम्मी का कोरोना टेस्ट हुआ और उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मगर रिपोर्ट उनको अभी तक हाथ में नहीं दी है। सिर्फ पापा को बोला की रिपोर्ट की फोटो खिंचकर ले जाइये। हमारे हाथ में रिपोर्ट नहीं है, तो हम उन्हें किसी अस्पताल में भी नहीं दिखा सकते। 

 

इस वीडियो के जरिए दीपिका ने सीएम केजरीवाल से अपील की थी के उनकी मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करें। दीपिका खुद मुंबई में फंसी हुई है और उनकी में दिल्ली में परिवार संग रह रही हैं। 

Related News