घर की साज-सजावट की जाए तो और भी सुंदर लगता है। ऐसे में हर कोई अपने घर को नए-नए तरीकों के साथ सजाना चाहता है। कमरा से लेकर पूरे घर को यदि कैंडल्स के साथ डैकोरेट किया जाए तो घर चमकने लगता है। खुशबूदार कैंडल्स घर को पॉजिटिव माहौल देती हैं। तो चलिए आपको कुछ ऐसे आइडिया बताते हैं जिनसे आप घर को कैंडल्स के साथ और भी अच्छे से सजा सकते हैं...
आप ट्रांसपेरेंट गिलास में कैंडल रख सकते हैं। इससे कैंडल और भी सुंदर दिखेंगी।
यदि आप कमरे में खुशबूदार माहौल बनाना चाहते हैं तो आप ओरोमा कैंडल्स को कमरे में लगा सकती हैं।
आप टैबल्स को कैंडल्स के साथ सजा सकते हैं।
कैंडल्स के बीच में आप कोई छोटा और हल्का सा पौधा लगाकर भी घर को सजा सकते हैं।
आप किचन के सैल्फ को भी कैंडल्स के साथ डैकोरेट कर सकते हैं।
डाइनिंग टेबल पर कैंडल्स स्टैंड में कैंडल्स डालकर डैकोरेट कर सकते हैं।
आप किनारों पर कैंडल्स लगाकर कॉर्नरस सजा सकते हैं।