22 DECSUNDAY2024 11:44:16 AM
Nari

बजट फ्रेंडली टिप्स के साथ सजाएं घर, दूल्हा- दुल्हन के साथ मेहमानों के लिए भी यादगार बन जाएगी शादी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Mar, 2023 04:36 PM
बजट फ्रेंडली टिप्स के साथ सजाएं घर, दूल्हा- दुल्हन के साथ मेहमानों के लिए भी यादगार बन जाएगी शादी

हर लड़का- लड़की चाहते हैं कि उनकी शादी ऐसी हो जिसे सालों तक भुलाया ना जा सके।  शादी को एक मेमोरेबल दिन बनाने के लिए वह बारीक से बारीक चीज पर ध्यान देते हैं। शादी में आने वाले मेहमानों की नजरें भी डेकोरेशन पर होती है, तभी तो इस दिन पूरा डेकोर थीम सेट किया जाता है। हालांकि फार्म हाउस और बैंकेट हॉल का खर्चा उठाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शानदार आइडिया लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घर को खूबसूरत तरीकों से सजा सकते हैं। 

PunjabKesari
ज्यादातर भारतीय शादियों में ट्रेडिशनल लुक पर ही ध्यान दिया जाता है, लेकिन अब लोगों का टेस्ट बदल रहा है। आप शादी की डेकोरेशन के लिए मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों डेकोर थीम का मेल जोल करवा सकते हैं। ये आजकल काफी लोकप्रिय है और साथ ही सजावट को बेहद क्लासिक लुक देता है। चलिए डालते हैं खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर 

PunjabKesari

आप चाहें ताे इसकी जगह दूल्हा- दुल्हन का नाम भी लिख सकते हैं। 

PunjabKesari
ये आइडिया यूनिक होने के साथ- साथ बेहद प्यार लगेगा। इस तरह की कैंडल लगाने से माहौल ही अलग बन जाएगा।

PunjabKesari

दूल्हा- दुल्हन को स्पेशल फील करवाना है तो इस तरह की डेकाेरेशन कर सकते हैं। इससे शादी समारोह एकदम रॉयल लगेगा।

PunjabKesari

हर लड़का- लड़की चाहते हैं कि उनकी शादी में हर चीज स्टाइलिश हो।  इस तरह की डेकोरेशन करके आप भी  वाहवाही लूटने का काम कर सकते हैं। 

PunjabKesari

मेहमानों को स्पेशल फील करवाना है तो ये डेकोरेशन आपके काम आएगी। ऐसे में ये पल उनके लिए भी यादगार बन जाएगा। 

PunjabKesari

 सफेद कलर शांति का प्रतीक होता है और यह कलर आपकी आंखों को ठंडक देता है। अगर आपको Simpicity पसंद है तो इस तरह का डेकोरेशन करवा सकते हैं।

PunjabKesari

ये आइडिया कभी भी पुराना नहीं होगा। क्योंकि इस तरह के डेकोरेशन हल्दी, मेहँदी, संगीत और सगाई हर Occassion में काम आ जाएगी। आपको बार- बार डेकोरेशन चेंज करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। 

Related News