23 DECMONDAY2024 4:50:54 AM
Nari

बोरिंग छत को हटके लुक देंगे ये वॉलपेपर्स, घर को मिलेगा Attractive Look

  • Edited By palak,
  • Updated: 15 Jun, 2023 01:21 PM
बोरिंग छत को हटके लुक देंगे ये वॉलपेपर्स, घर को मिलेगा Attractive Look

घर को खूबसूरत कौन नहीं बनाना चाहता। हर महिला चाहती है कि उसका घर बाकियों के मुकाबले सुंदर और हटके दिखे। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए वह दीवारों पर भी 3d वॉलपेपर्स के साथ पेंट करवाती हैं। सिर्फ दीवारें ही नहीं बल्कि आजकल महिलाएं घर को खूबसूरत बनाने के लिए भी सिलिंग करवाती हैं। छत यानी की सिलिंग एरिया को लाइटिंग और ब्यूटीफूल डेकोरेशन से सजाती हैं। आप अपने घर की छत या सिलिंग एरिया को लाइटिंग के अलावा वॉलपेपर्स के साथ भी सजा सकते हैं। इन वॉलपेपर्स के जरिए आपका घर हटके भी दिखेगा और उसे अट्रैक्टिव लुक भी मिलेगा। 

आप चाहें तो घर में इस तरह का 3डी वॉलपेपर लगवाके बीच में बड़ा सा झूमर लगाकर अपने घर को सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह का वेवड लुक भी आप अपनी छत को दे सकते हैं। 

PunjabKesari

ग्रीनरी और बर्ड्स तरह का लुक आपकी छत को थोड़ा हटके लुक देगा। 

PunjabKesari

आप चाहें तो छत की दीवार पर इस तरह का प्रिंट तरह का वॉलपेपर लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर को अगर आप ऑटोमन सीजन की वाइब्स देना चाहते हैं तो इस तरह का वॉलपेपर एकदम बढ़िया रहेगा। 

PunjabKesari

बादल भी आप अपनी छत पर बनवाकर घर को एक ड्रीमी लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

छत पर इस तरह का नाइट ड्रीमी लुक एकदम हटके दिखेगा। 

PunjabKesari

धरती को अगर आप देखना चाहते हैं तो घर की छत पर इस तरह का एर्थ मेड वॉलपेपर बनवा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर को नाइट में अलग लुक देने के लिए आप इस तरह का डेकोर दे सकते हैं। ड्रीमी छत घर को और भी अच्छे से निखार देगी। 

PunjabKesari

फ्लोरल वॉलपेपर और नीला आसमान आप अपने घर की छत पर बनवा सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News