26 APRFRIDAY2024 12:26:31 AM
Nari

Breaking News: दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार तक पूर्ण लाॅकडाउन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Apr, 2021 12:30 PM
Breaking News: दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार तक पूर्ण लाॅकडाउन

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एक हफ्ते का कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब दिल्ली में आज रात 10 बजे से लेकर अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान सरकार ने सख्त पाबंदियां लगाई हैं। 

PunjabKesari

24 घंटे में लगभग 25 हजार से ज्यादा मामले

गौरतलब है कि दिल्ली में आए दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले बढ़ रहे हैं। इससे ज्यादा हालात न बिगड़े इसी वजह से सरकार ने हफ्ते के लाॅकडाउन का फैसला लिया है। बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि 24 घंटे में लगभग 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

PunjabKesari

ऑक्सीजन बेड की दिल्ली में कमी 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली सरकार की तरफ से राजदानी में बेड बढ़ाने की मांग भी की है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में छह हजार ऑक्सीजन बेड दिल्ली को मिल जाएंगे। बता दें पिछले 24 घंटे में संक्रमित लोगों की गिनती 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है। 

Related News