देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एक हफ्ते का कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब दिल्ली में आज रात 10 बजे से लेकर अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान सरकार ने सख्त पाबंदियां लगाई हैं।
24 घंटे में लगभग 25 हजार से ज्यादा मामले
गौरतलब है कि दिल्ली में आए दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले बढ़ रहे हैं। इससे ज्यादा हालात न बिगड़े इसी वजह से सरकार ने हफ्ते के लाॅकडाउन का फैसला लिया है। बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि 24 घंटे में लगभग 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
ऑक्सीजन बेड की दिल्ली में कमी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली सरकार की तरफ से राजदानी में बेड बढ़ाने की मांग भी की है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में छह हजार ऑक्सीजन बेड दिल्ली को मिल जाएंगे। बता दें पिछले 24 घंटे में संक्रमित लोगों की गिनती 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है।