भारत में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। हालांकि नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन पिछले 24 घंटे में एक बार फिर नए मामलों में बढ़ोतरी हुई। बीते 24 घंटों में 2,08,921 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस संक्रमण से 4,157 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से ठीक होकर करीब 2,95,955 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,71,57,795 हो गई है। अब तक कुल 2,43,50,816 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 3,11,388 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती 24,95,591 है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए 20,06,62,456 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।
बता दें कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस के साथ-साथ देश में व्हाइट फंगस (एस्परगिलोसिस) का खतरा भी बढ़ जा रहा है। एक्सपर्ट की मानें तो बच्चों व महिलाओं को इसका सबसे अधिक खतरा है जबकि ब्लैक फंगस की बीमारी हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है। व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है क्योंकि कोरोना की तरह यह भी फेफड़ों को संक्रमित करती है। इसके अलावा यह स्किन, नाखून, पेट, किडनी, प्राइवेट पार्ट्स, ब्रेन और मुंह में भी इंफेक्शन फैला सकता है।